Cricket
मेरी उम्र बढ़ रही… WTC Final से पहले आर अश्विन ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट

मेरी उम्र बढ़ रही… WTC Final से पहले आर अश्विन ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट

मेरी उम्र बढ़ रही… WTC Final से पहले आ अश्विन ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) अगले महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जानी है। लेकिन उससे पहले भारतीय और राजस्थान रॉयल्स के शानदार स्पिनर आर अश्विन ने अपनी पीठ की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल (IPL) 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर […]

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) अगले महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जानी है। लेकिन उससे पहले भारतीय और राजस्थान रॉयल्स के शानदार स्पिनर आर अश्विन ने अपनी पीठ की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल (IPL) 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं टीम ने अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला। इस दौरान अश्विन चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए। अपनी चोट पर अब अश्विन ने बड़ा अपडेट दिया है।

दरअसल, आ अश्विन का कहना है कि अब उनकी पीठ ठीक है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला होटल में नरम बिस्तर पर सोने के बाद उन्हें पीठ में ऐंठन हुई थी। बता दें कि, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के दौरान बताया, ” मैं हमेशा फर्श पर सोता हूं। लेकिन धर्मशाला में मैं मुलायम बिस्तर पर सोया। जिससे अचानक मेरी कमर में ऐंठन आ गई और मेरी पीठ में अकड़न आ गई। इसमें सुधार मेरे घर वापस आने पर हुआ।

अश्विन ने आगे कहा, “आईपीएल में हम अलग-अलग जगहों की यात्रा करते रहते हैं। और मेरी उम्र भी बढ़ रही है।” फिलहाल, भारत 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टीम प्रबंधन तैयारी की कीम और विशेष रूप से ड्यूक गेंद के साथ गेंदबाजी के समय की कमी के बारे में बहुत खुश नहीं है।

Editors pick