Cricket
CSK vs KKR Highlights: 7 विकेट से जीती सीएसके, रविंद्र जडेजा बने मैच के हीरो

CSK vs KKR Highlights: 7 विकेट से जीती सीएसके, रविंद्र जडेजा बने मैच के हीरो

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता मैच
CSK vs KKR Highlights: सोमवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ़ द मैच।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सोमवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ़ द मैच – रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, उन्होंने केकेआर के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर मैच शुरुआत से सीएसके के पक्ष में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

7 विकेट से जीती चेन्नई सुपर किंग्स। CSK – Score – 141/3

17.4 – विजयी चौका- ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका मारकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

नए बल्लेबाज आए हैं MS Dhoni, पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा।

WICKET – शिवम् दुबे (28)

16.5 ओवर – दुबे को वैभव अरोड़ा ने बोल्ड किया। अब चेन्नई जीत की दहलीज पर खड़ी है, उसे 19 गेंदों में 3 रन चाहिए।

16वां ओवर – वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में शिवम् दुबे ने 2 बड़े छक्के लगाए।

15 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 115/2 है। दुबे 10 और ऋतुराज गायकवाड़ 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।

13.1 ओवर – चेन्नई के 100 रन पूरे हुए

2nd WICKET – डेरिल मिशेल (25)

12.3 ओवर – सुनील नारायण ने डेरिल मिशेल को बोल्ड किया। नारायण की गति से चकमा खाए बल्लेबाज। अब चेन्नई को जीत के लिए 41 रन चाहिए।

ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक – 11.4 ओवर – ऋतुराज गायकवाड़ ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

6 ओवरों के बाद CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52 रन है, रचिन रविंद्र के रूप में 1 विकेट गिरा है। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन और डेरिल मिशेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को 84 गेंदों में जीत के लिए 86 रन चाहिए।

तीसरे ओवर में 15 रन आए – रचिन रविंद्र ने मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 3 चौके मारे। ओवर से आए कुल 15 रन। 3 ओवर के बाद CSK – 26/0

9.28 pm – दूसरी पारी शुरू। 138 रनों का लक्ष्य है सीएसके के सामने। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

KKR Inning- 137/9 (20 Over)

अनुकूल रॉय- 3*
वैभव अरोड़ा- 1*

9:17 pm – मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 137 पर समाप्त।

WICKET- मिचेल स्टार्क (0)

19.4 ओवर – दो डॉट गेंद के बाद तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पुल शॉट लगाया, गेंद सीधा फील्डर रविंद्र जडेजा ने पकड़ा।

WICKET- श्रेयस अय्यर (34)

19.1 ओवर– मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने तेज बल्ला घुमाया, गेंद को पर्याप्त दूरी नहीं मिली। रविंद्र जडेजा ने आसान कैच पकड़ा।

नए बल्लेबाज अनुकूल रॉय।

WICKET – आंद्रे रसेल (10)

18.2 ओवर – तुषार देशपांडे की गेंद पर आंद्रे रसेल ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन तुषार ने बड़ी मछली अपने जाल में फंसा ली। बॉउंड्री लाइन पर डेरियल मिशेल ने अच्छा कैच पकड़ा। ये केकेआर का 7वां विकेट है।

18 ओवरों के बाद – 122/6 है। श्रेयस अय्यर 29 और रसेल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

NO Ball- 17.2 over- मुस्तफिजुर रहमान की इस गेंद पर रसेल ने चौका मारा, नो बॉल करार दी गई। लेकिन इस नो बॉल का फायदा नहीं उठा पाए, रसेल। कोई रन नहीं।

6th WICKET- रिंकू सिंह (9)

16.4 ओवर – तुषार देशपांडे की बाहर जाती हुई गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया, रिंकू सिंह के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी। रिंकू 9 रन बनाकर आउट हुए।

16 ओवरों के बाद KKR का स्कोर 109 रन है, 5 विकेट गिर चुके हैं। यहाँ से 24 गेंदों में टीम चाहेगी कि 50 रन बनाए और 150 के ऊपर का लक्ष्य विरोधी को दें। रिंकू सिंह 7 और श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:40 pm – 14 ओवर के बाद CSK का स्कोर 94/5 है। श्रेयस अय्यर 16 और रमनदीप सिंह 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5th WICKET – रमनदीप सिंह (13)

11.5 ओवर – महीश दीक्षणा ने रमनदीप सिंह को बोल्ड किया। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। ये सीएसके का पांचवा विकेट है।

रविंद्र जडेजा ने अभी 8 गेंदें डाली है, 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

WICKET- वेंकटेश अय्यर (3)

8.2 ओवर – रविंद्र जडेजा की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने हवाई फायर किया। डेरियल मिशेल ने अच्छा कैच पकड़ा।

WICKET- नारायण (27)

6.5 ओवर – रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में दूसरा विकेट लिया। नारायण ने बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद काफी ऊँची गई, दूरी नहीं मिली और महेश दीक्षणा का अच्छा कैच।

WICKET- अंगक्रिश (24)

6.1 ओवर – रविंद्र जडेजा ने अंगक्रिश को एलबीडबल्यू आउट किया। रघुवंशी ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए।

पॉवरप्ले का खेल खत्म

शुरूआती 6 ओवरों में केकेआर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है। पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद अच्छी शुरुआत, नारायण (26) और रघुवंशी (24) ने पारी को संभाल लिया है।

5 ओवर – इस ओवर का अंत सुनील नारायण ने छक्के के साथ किया। इसी के साथ कोलकाता का स्कोर 50 रन भी हुआ।

2.3 ओवर – सुनील नारायण के हाथ में तकलीफ नजर आ रही है, फिजियो आए हैं उन्हें चेक करने। नारायण ठीक है, वह बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।

2 ओवरों के बाद- मुस्तफिजुर रहमान ने दूसरा ओवर किया, इसमें 6 रन आए। अभी KKR का स्कोर 7/1 है।

7:31: WICKET– फिल साल्ट गोल्डन डक (00) हुए। तुषार देशपांडे की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए साल्ट।

7:22: श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट में 450 चौके लगाने के करीब हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए आठ चौकों की दरकार है।

7:13: धोनी आईपीएल में 250 छक्के पूरे करने के करीब हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है।

7:11: शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

7:09: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर और पथिराना नहीं खेल रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

Toss: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मुकाबले से चेन्नई सुपर किंग्स अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी, वहीं केकेआर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

6:51: अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है। चेन्नई ने 10 में से 7 मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई में जीते हैं।

6:38: आंद्रे रसेल ने अपने पिछले मैच में KKR के लिए तूफानी पारी खेली थी। क्या इस मैच में भी रसेल का बल्ला चलेगा?

6:35: 7 बजे होगा टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में टॉस शाम को सात बजे होगा और शुरुआत साढ़े सात बजे होगी।

6:32: कैचों की सेंचुरी बना सकते हैं रवींद्र जडेजा

CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल में कैचों की सेंचुरी कंप्लीट करने की दहलीज पर हैं। उन्हें 100 कैच तक पहुंचने के लिए दो कैच की जरूरत है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:

सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट प्लेयर – सुयश शर्मा)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिचेल सेंटनर/मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा (इम्पैक्ट प्लेयर – मुकेश चौधरी)

Editors pick