Cricket
T20 World Cup में आतंकी हमले की धमकियों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

T20 World Cup में आतंकी हमले की धमकियों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

T20 WC में आतंकी हमले की धमकियों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब
T20 World Cup पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब एक महीने से भी काम का समय बचा हुआ है। आईसीसी का यह मेगा टूर्नामेंट 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। लेकिन इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अपने प्लेयर्स और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सक्रीय हो गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसपर अपना बयान दिया।

T20 विश्व कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI को दिए बयान में कहा, “जहां तक धमकी की बात है। विश्व कप जहां आयोजित होते हैं, वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी उन देशों की सुरक्षा एजेंसी की होती है। अमेरिका और वेस्ट इंडीज की सुरक्षा एजेंसियों से बात की जाएगी। हम ICC से भी पता लगाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे।”

यह भी पढ़ें: T20 World Cup पर आतंकी साया, पाकिस्तान से मिली वेस्ट इंडीज को हमले की धमकियां

पाकिस्तान से आ रही हैं आतंकी हमले की धमकी

कैरेबियाई मीडिया ने जानकारी दी है कि प्रो इस्लामिक स्टेट (आईएस) मीडियो सोर्स टूर्नामेंट के आयोजकों के खिलाफ हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं। रिपोर्ट में हिंसा भड़काने के लिए चलाए जा रहे अभियान का खुलासा किया गया है। आईएस की अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा आईएस खुरासन के वीडियो संदेश भी मिले हैं, जिसमें कई देशों पर हमलों औन खून-खराबे का जिक्र किया गया है और आतंकी समूह के समर्थकों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

सुरक्षा एजेंसियां काम पर जुटीं

वेस्ट इंडीज में 1 से 29 जून तक टी20 वर्ल्ड कप आयोजन किया जाना है। यहां, एंटिगुआ, बारबुडा, बार्बाडोस, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेंडाइंस और त्रिनिदाद एंड टोबागो में मुकाबले खेले जाएंगे।

Editors pick