Cricket
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

CT 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? राजीव शुक्ला ने दिया जवाब
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Champions Trophy 2025 को लेकर एक बाद अपडेट सामने आ रहा है। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधो के कारण भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अनीश्चितताओं के बादल मंडरा रहे हैं।

2025 में फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 1996 वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तान में होने वाला पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने पर बयान देते हुए कहा कि टीम की भागीदारी सरकार पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup पर आतंकी साया, पाकिस्तान से मिली वेस्ट इंडीज को हमले की धमकियां

BCCI उपाध्यक्ष का बड़ा बयान

अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI को दिए बयान में कहा, “चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जैसे कहेगी, वैसे किया जाएगा। जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं। उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे।”

यह भी पढ़ें: ‘वह भाग्यशाली कि वो टी20 वर्ल्ड कप…’ वीरेंद्र सहवाग का शुभमन गिल को लेकर बयान

बता दें कि, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि भारत 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा कर सकता है और टीम के सभी मैच संभावित रूप से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका में जुलाई में होने वाली बोर्ड बैठक में चर्चा के लिए एक मसौदा प्रस्तुत किया है। आईसीसी सुरक्षा दल ने व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।

CT 2025 को लेकर PCB का बयान

नकवी ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भेज दिया है। आईसीसी की सुरक्षा टीम आई और हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को देखा और हम उनके साथ स्टेडियम उन्नयन योजनाओं को भी साझा करेंगे। हम लगातार आईसीसी के संपर्क में हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम एक बहुत ही अच्छी मेजबानी करें। पाकिस्तान में अच्छा टूर्नामेंट आयोजित हो।”

Editors pick