Cricket
BBL 2021-22: आउट देने के बाद अंपायर ने बदला अपना फैसला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; Watch Video

BBL 2021-22: आउट देने के बाद अंपायर ने बदला अपना फैसला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; Watch Video

BBL 2021-22: आउट देने के बाद अंपायर ने बदला अपना फैसला, Umpire changed his decision, Perth Scorchers, Melbourne Stars, ashton turner
Perth Scorchers, Melbourne Stars, ashton turner: बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 11वें सीजन में रविवार को 31वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। मुकाबले में पर्थ की टीम ने 50 रन से जीत हासिल की। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इसमें […]

Perth Scorchers, Melbourne Stars, ashton turner: बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 11वें सीजन में रविवार को 31वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। मुकाबले में पर्थ की टीम ने 50 रन से जीत हासिल की। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इसमें अंपायर पहले आउट देते हैं और चंद सेकंड में ही अपने फैसले को बदल (Umpire changed his decision) देते हैं। इस फैसले ने मैच का रुख बदल दिया और पर्थ ने आसान जीत हासिल कर ली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

BBL 2021-22, Umpire changed his decision: पर्थ के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टर्नर ने अपनी छोटी पारी में 19 गेंद पर 27 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.11 का रहा। उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पर्थ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। पर्थ के लिए कर्टिस पीटरसन ने 50, कॉलिन मुनरो ने 40 और एश्टन एगर ने 19 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। मेलबर्न की ओर से जोए क्लार्क ने 52 और टॉम रोजर्स ने 32 रन बनाए।

Perth Scorchers, Melbourne Stars, ashton turner: पर्थ की पारी के 14वें ओवर में टर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज जेवियर क्रोने गेंदबाजी कर रहे थे। जेवियन की गेंद कप्तान एस्टन टर्नर के हेल्मेट पर बॉल लगी। बल्ला पास से ही निकला था, तो ऐसा लगा कि बॉल हल्का-सा टच होकर गई है। विकेटकीपर जोए क्लार्क और जेवियर क्रोने ने जबरदस्त अपील की। ऐसे में अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने भी अपनी ऊंगली उठा दी।

BBL 2021-22, Umpire changed his decision: आउट करार दिए जाने के तुरंत बाद ही टर्नर ने अंपायर की ओर इशारा किया कि गेंद बल्ले से नहीं हेलमेट से लगकर गई है। तीन सेकंड बाद ही अंपायर ने फैसले को बदल दिया और टर्नर को नॉटआउट करार दिया। जेवियर क्रोने बिग बैश लीग में अपना पहला विकेट लेने से चूक गए।

रिप्ले में दिखा नॉटआउट

आमतौर पर क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि फील्ड अंपायर खुद ही अपना फैसला पलट दे। अंपायर के फैसले के बाद थर्ड अंपायर ही उनके फैसले को पलटता है। लेकिन अंपायर ब्रूस ने तुरंत बॉलर और फील्डिंग कप्तान से साफ किया कि बल्लेबाज के हेल्मेट में बॉल लगी थी, ऐसे में वो आउट नहीं हैं। इसक बाद जब रिप्ले दिखाया गया तब भी यही साफ दिख रहा था कि बॉल बल्ले पर नहीं लगी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick