Cricket
एशियन गेम्स: टीम इंडिया का सामना नेपाल से मगंलवार को, जानें दोनों टीमों में हैं कौन से खिलाड़ी

एशियन गेम्स: टीम इंडिया का सामना नेपाल से मगंलवार को, जानें दोनों टीमों में हैं कौन से खिलाड़ी

एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत का नेपाल से सामना, देखें दोनों टीमें
एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को भारत क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम (IND vs NEP) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप में होने की वजह से सीधा क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इसके साथ ही नेपाल क्रिकेट टीम ने भी ग्रुप ए मैच में मालदीव को 138 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को मुकाबला खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रनों सबसे ज्यादा टी20 स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा टीम की ओर से सबसे तेज शतक और अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा भी टीम ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए है। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के लिए नेपाल के खिलाफ जीत इतनी आसान नहीं होने वाली है।

नेपाल ने मालदीव को 138 रनों से हराया

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल बनाम मालदीव के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकासन पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में मालदीव 19.4 ओवरों में सिर्फ 74 रनों पर ढेर हो गई और नेपाल से इस मैच को 138 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने क्वार्टर फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

टीम इंडिया- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

नेपाल- कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, प्रैटिस जीसी, बिबेक यादव।

Editors pick