Cricket
क्रिकेटर्स से शादी के बाद इन पांच हीरोइनों का एक्टिंग करियर हुआ खत्म, जानें कौन है वो एक्ट्रेस

क्रिकेटर्स से शादी के बाद इन पांच हीरोइनों का एक्टिंग करियर हुआ खत्म, जानें कौन है वो एक्ट्रेस

Team India के क्रिकेटर्स की वाइफ ने शादी के बाद एक्टिंग करियर हुआ खत्म, जानें कौन है वो एक्ट्रेस, Bollywood Actresses, Indian Cricketers,
Team India: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketers) के तमाम क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) के साथ शादी रचाई। तो वहीं कई क्रिकेटर्स का नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया। अब इनमें कई रिश्ते ऐसे रहे हैं, जिनमें अदाकारा ने शादी के बाद भी एक्टिंग करना […]

Team India: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketers) के तमाम क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) के साथ शादी रचाई। तो वहीं कई क्रिकेटर्स का नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया। अब इनमें कई रिश्ते ऐसे रहे हैं, जिनमें अदाकारा ने शादी के बाद भी एक्टिंग करना जारी रखा। लेकिन कई एक्ट्रेस के लिए उनका बॉलीवुड करियर शादी के बाद खत्म सा हो गया। आइए जानें कौन है वो अदाकार जिनका एक्टिंग करियर शादी के बाद हुआ खत्म।

5 एक्ट्रेसस जिन्होंने शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

1- हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

सर्बियाई मॉडल, एक्ट्रेस व डांसर नताशा स्टेनकोविक इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। आईपीएल 2022 के विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने शादी के बाद से अपने बॉलीवुड करियर को ना बोल दिया। जब पूरे देश में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन था, तब भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व नताशा ने सादगी से शादी की थी। नताशा ने 2014 में ‘सत्याग्रह’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उस फिल्म में उन्होंने “अइयो जी” गाने पर डांस किया था।

2014 में ही वह बिग बॉस का हिस्सा थीं। वैसे तो नताशा ने कई गानों में डांस किया है, लेकिन 2017 में “ओह मेरी महबूबा” गाने में खूब धूम मचाया था। इसके बाद 2019 में “झलक दिखला जा रीलोडेड” सॉन्ग में आखिरी बार नजर आईं थी। 2020 की शुरुआत में ही हार्दिक-नताशा ने सगाई की और फिर शादी कर ली। इसके बाद स्टेनकोविक किसी फिल्म व गाने में नजर नहीं आईं।

2- जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटके

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaheer Khan (@zaheer_khan34)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटके से शांत व शर्मीले स्वभाव वाले जहीर खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ सुपरहिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। Bollywood Actress सागरिका एक बहुत ही खूबसूरत व अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी वाली एक्ट्रेस रहीं।

2017 में जहीर खान व सागरिका ने शादी रचाई और 2017 में ही सागरिका की आखिरी फिल्म ‘इरादा’ आई थी। इसके बाद सागरिका बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं। बता दें, 2013 में सागरिका ने फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के सीजन 6 में हिस्सा लिया था और वह फाइनल तक पहुंची थीं।

3- हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा भी उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। बसरा ने 2006 में ‘दिल दिया है’ नाम की फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद गीता बसरा व हरभजन ने 2015 में शादी की थी। हालांकि 2015 में ‘सेकेंड हेंड हस्बेंड’ व 2016 में ‘लॉक’ में काम किया। मगर लॉक गीता की आखिरी फिल्म रही। इसके बाद वह फिल्मों में एक्टिंग करते नजर नहीं आईं।

4- युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच आज भले ही युवराज सिंह की पत्नी के नाम से जानी जाती हैं मगर एक समय वह बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल रह चुकी हैं। कीच ने 2011 में आई सलमान खान व करीना कपूर स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस फिल्म के बाद कीच ने कुछ 5 फिल्में की। हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई और कीच आखिरी बार बांके की क्रेजी बारात नामक फिल्म में आइटम नंबर किया था, जो 2016 में ही आई थी। इससे पहले व 2013 में बिग बॉस का हिस्सा भी रही। शादी के बाद कीच ने अपनी फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

5- मोहम्मद अजरुद्दीन की वाइफ संगीता बिजलानी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1996 में पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ रचाई थी। इन दोनों के बीच पहले अफेयर रहा और फिर दोनों ने साथ रहने व शादी का फैसला लिया। शादी के बाद संगीता ने निर्भय में आखिरी बार अदाकारी की, जो 1996 में आई थी। शादी के बाद संगीता ने फिल्में नहीं की। हालांकि अजहरुद्दीन -संगीता की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और 2010 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दोनों का नाम कई बड़े नामों के साथ जोड़ा गया। संगीता बिजलानी 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick