Cricket
IPL मैच को लेकर हुई बहस के बाद उतारा मौत के घाट

IPL मैच को लेकर हुई बहस के बाद उतारा मौत के घाट

आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
Mumbai Indians टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर इस सीजन अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, इससे पहले टीम शुरूआती तीनों मैच हारी थी।

IPL में देशवासी अलग अलग टीमों को सपोर्ट करते हैं। IPL कौन जीतेगा, कौन टॉप करेगा, किसके सबसे ज्यादा रन और विकेट होंगे आदि बिंदुओं पर बहस भी होती है लेकिन महाराष्ट्र में हुई ऐसी ही बहस का अंत बहुत बुरा हुआ। 2 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को ऐसा मारा कि उसकी जान ही चली गई। ये बहस Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच हुए मैच (27 March) को लेकर हुई थी।

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया था कि महाराष्ट्र के कोल्हापुरी जिले में IPL मैच कौन जीतेगा, इस पर 3 लोगों के बीच तीखी बहस हुई थी। उसके बाद किए गए कथित तौर पर हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को 2 लोगों ने पीटा था, क्योंकि उनके साथ इस बात पर बहस हुई थी कि 27 मार्च को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद में से कौन सी टीम जीतेगी।

व्यक्ति को हमले के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, अगले दो दिनों तक उसका इलाज चला लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

IPL मैच देखने एक साथ आए थे सभी लोग

पीड़िता और आरोपी अपने घर के सामने मैच देखने के लिए आए थे, ये टीवी पड़ोसियों द्वारा लगाया गया था। थोड़ी देर तक तक तो सब नार्मल रहा लेकिन धीरे धीरे स्थिति बिगड़ने लगी और मैच में होने वाले पलों को लेकर लगातार बहस करने लगे।

इसके बाद स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ गई और हाथापाई होने लगी। इसके बाद एक आरोपी पीछे से आया और बंदोपंत टिबिले (मृतक) के सिर पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। व्यक्ति जमीन पर गिर गया और उसकी नाक से खून बहने लगा।

Editors pick