Cricket
IND vs ENG Lords Test: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच फिर दिखी जुबानी जंग, पिच पर दौड़े एंडरसन तो कोहली ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO

IND vs ENG Lords Test: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच फिर दिखी जुबानी जंग, पिच पर दौड़े एंडरसन तो कोहली ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO

IND vs ENG Lords Test: Virat Kohli और James Anderson के बीच जुबानी जंग, Kohli vs Anderson, India vs England Series, IND vs ENG 2nd Test
IND vs ENG Lords Test: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच फिर दिखी जुबानी जंग, पिच पर दौड़े एंडरसन तो कोहली ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है। दोनों दिग्गज जब भी सामने […]

IND vs ENG Lords Test: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच फिर दिखी जुबानी जंग, पिच पर दौड़े एंडरसन तो कोहली ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है। दोनों दिग्गज जब भी सामने आते हैं, एक दूसरे के बीच टकराव हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ लॉर्ड्स टेस्ट में रविवार (15 अगस्त) को देखने को मिला। इस दौरान जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के दौरान पिच पर दौड़ते दिखे तो विराट कोहली ने उनकी क्लास लगा दी। Virat Kohli, James Anderson, IND vs ENG Lords Test, Kohli vs Anderson, India vs England Series, IND vs ENG 2nd Test

दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉनस्ट्राइक पर विराट कोहली खड़े थे। पारी का 17वां ओवर एंडरसन ही कर रहे थे। चौथी बॉल डालने के बाद एंडरसन पिच पर दौड़ते हुए दिखे, तो विराट कोहली ने कहा, ‘यह पिच है, जहां आप दौड़ रहे हैं। यह आपके घर का कोई बैकयार्ड नहीं है।’

हालांकि, वीडियो में सिर्फ कोहली ही यह बात कहते हुए दिख रहे हैं। एंडरसन ने इसका जवाब नहीं दिया। इससे पहले इसी मैच के तीसरे दिन जब जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी उनकी बहस हुई थी। तब बुमराह ने लगातार 3-4 बाउंस डाली थी, जिसमें से एक एंडरसन के हेलमेट में भी लगी थी।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, ड्रेंसिंग रूम में फेंका ग्लव्स; पिछले 20 महीनों में सिर्फ 24 की औसत, वॉशिंगटन सुंदर से 3 गुना कम

पिछली 7 पारियों से रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली
विराट कोहली पिछली 7 पारियों से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछली 7 टेस्ट पारियों से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है। उनके करियर में 5वीं बार है, जब उन्होंने बिना फिफ्टी लगाए, इतनी ज्यादा टेस्ट पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने करियर में एक बार 2014 में सबसे ज्यादा 10 पारी तक कोई फिफ्टी नहीं लगाई थी। मौजूदा 5 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दो मैच की 3 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 62 रन बनाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी कोहली सिर्फ 20 रन ही बना सके।

जेम्स एंडरसन ने सीरीज के पहले टेस्ट में 4 विकेट लिए थे। जबकि दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जिसकी पहली पारी में एंडरसन ने 5 विकेट झटके थे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की दूसरी पारी का खेल जारी था और एंडरसन कोई विकेट नहीं ले सके थे। Virat Kohli, James Anderson, IND vs ENG Lords Test, Kohli vs Anderson, India vs England Series, IND vs ENG 2nd Test

ये भी पढ़ें: India vs England 2nd Test: Lord’s weather report: Good news, forecast changes to no rain interruption on Day 5; Follow live updates

Editors pick