Cricket
IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, ड्रेंसिंग रूम में फेंका ग्लव्स; पिछले 20 महीनों में सिर्फ 24 की औसत, वॉशिंगटन सुंदर से 3 गुना कम

IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, ड्रेंसिंग रूम में फेंका ग्लव्स; पिछले 20 महीनों में सिर्फ 24 की औसत, वॉशिंगटन सुंदर से 3 गुना कम

IND vs ENG Live Score: Virat Kohli ने ठोका 27वां अर्धशतक, क्या इस बार लगा पाएंगे शतक?; Follow live updates
IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, ड्रेंसिंग रूम में फेंका ग्लव्स; पिछले 20 महीनों में सिर्फ 24 की औसत, वॉशिंगटन सुंदर से 3 गुना कम- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगता है किसी की नजर लग गई है। वे लगातार 20 महीनों से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (खासकर टेस्ट) […]

IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, ड्रेंसिंग रूम में फेंका ग्लव्स; पिछले 20 महीनों में सिर्फ 24 की औसत, वॉशिंगटन सुंदर से 3 गुना कम- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगता है किसी की नजर लग गई है। वे लगातार 20 महीनों से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (खासकर टेस्ट) में खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। 5 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दो मैच की 3 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 62 रन बनाए हैं। IND vs ENG 2nd Test, Virat Kohli Struggle, Virat Kohli century, India vs England Series, Virat Kohli Records

इस दौरान पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली गोल्डन डक के साथ पवेलियन लौटे थे। अब दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया 27 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, तब भी विराट कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान कोहली काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग पहुंचते ही ग्लव्स भी निकालकर फेंक दिए थे।

20 महीनों में तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं जमा सके विराट
दरअसल, विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगाया था। इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को पारी से जीत मिली थी। इसके बाद से 20 महीने गुजर गए, लेकिन विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में शतक नहीं लगा सके हैं। इन 20 महीनों में विराट कोहली ने 10 टेस्ट में 407 रन, 15 वनडे में 649 और 18 टी-20 में 709 रन बनाए हैं।

20 महीनों में सुंदर का औसत सबसे बेस्ट
इन 20 महीनों में विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में औसत सबसे खराब रहा है। उन्होंने 10 टेस्ट में 23.94 की औसत से सिर्फ 407 रन बनाए हैं। जबकि औसत के मामले में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टॉप पर हैं, जिन्होंने इन 20 महीनों में सिर्फ 4 खेले, जिसमें 66.25 की औसत से 265 रन जड़ दिए। इस दौरान विराट कोहली 3 बार और वॉशिंगटन सुंदर 2 बार शून्य पर आउट हुए।

IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, Virat Kohli Struggle, Virat Kohli century, India vs England Series, Virat Kohli Records
IND vs ENG 2nd Test: विराट कोहली फिर फेल, Virat Kohli Struggle, Virat Kohli century, India vs England Series, Virat Kohli Records

5वीं बार विराट ने बिना फिफ्टी लगाए 7 टेस्ट पारियां खेलीं
विराट कोहली ने पिछली 7 टेस्ट पारियों से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है। उनके करियर में 5वीं बार है, जब उन्होंने बिना फिफ्टी लगाए, इतनी ज्यादा टेस्ट पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने करियर में एक बार 2014 में सबसे ज्यादा 10 पारी तक कोई फिफ्टी नहीं लगाई थी।

  • 10 पारी, 2014 में
    8 पारी, 2015 में
    7 पारी, 2016 में
    7 पारी, 2017 में
    7* पारी, 2021 में

कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा
ओवरऑल विराट कोहली ने अब तक 93 टेस्ट में 51.69 की औसत से 7547 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 254 वनडे में 59.07 की औसत से 12169 और 90 टी-20 में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए। कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। IND vs ENG 2nd Test, Virat Kohli Struggle, Virat Kohli century, India vs England Series, Virat Kohli Records

Editors pick