Cricket
T20 World Cup: Sunil Gavaskar ने BCCI से कहा- KL Rahul और Rishabh Pant को उप-कप्तान के रूप में करें तैयार

T20 World Cup: Sunil Gavaskar ने BCCI से कहा- KL Rahul और Rishabh Pant को उप-कप्तान के रूप में करें तैयार

T20 World Cup, Sunil Gavaskar, BCCI, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit Sharma, Virat Kohli, T20 World Cup 2021, T20 World Cup India Team, T20 World Cup India Squad
T20 World Cup: Sunil Gavaskar ने BCCI से कहा- KL Rahul और Rishabh Pant को उप-कप्तान के रूप में करें तैयार-आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से यह सवाल लगातार उठाए जा रहे […]

T20 World Cup: Sunil Gavaskar ने BCCI से कहा- KL Rahul और Rishabh Pant को उप-कप्तान के रूप में करें तैयार-आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से यह सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब कोहली हट जाएंगे तो कप्तानी कौन करेगा? इस मामले को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा इसके लिए सही उम्मीदवार हैं। साथ में बीसीसीआई को केएल राहुल और ऋषभ पंत को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उप-कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए। Sunil Gavaskar, BCCI, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit Sharma, Virat Kohli, T20 World Cup 2021, T20 World Cup India Team, T20 World Cup India Squad- follow hindi.insidesport.in

T20 World Cup: गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अगले दो विश्व कप के लिए कप्तान बनाए जाने चाहिए। क्योंकि दोनों वर्ल्ड कप लगातार हैं। एक अक्टूबर-नवंबर में इस साल होगा तो दूसरा ठीक एक साल बाद। इसलिए आप यह नहीं चाहेंगे कि इतने दिनों में बहुत सारे कप्तान बदले जाएं।रोहित शर्मा निश्चित रूप से इन दोनों टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी के लिए मेरी पसंद होंगे। मैं केएल राहुल को उप-कप्तान के रूप में देख रहा हूं।”

ये भी पढ़ें- IPL में Ishan Kishan, Suryakumar Yadav और Hardik Pandya के फॉर्म को देख चयनकर्ताओं और BCCI की बढ़ी चिंता; श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

T20 World Cup: गावस्कर ने इसके आगे कहा, “मैं ऋषभ पंत को भी ध्यान में रखूंगा क्योंकि वह वास्तव में प्रभावशाली रहा है। जिस तरह से उसने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व किया है और गेंदबाजी में बदलाव किया है वह काबिलेतारीफ है। उसने एनरिच नॉर्त्जे और कगिसो रबाडा का बखूबी इस्तेमाल किया है। उसने एक चतुर तरीका अपनाया है जो वास्तव में एक स्ट्रीट-स्मार्ट कप्तान दिखाता है और आप हमेशा एक स्ट्रीट-स्मार्ट कप्तान चाहते हैं। वैसा कप्तान जो परिस्थितियों को पढ़ सके और तुरंत निर्णय ले सके। इसलिए राहुल और पंत दो ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं उप कप्तान के रूप में देखता हूं।”

इससे पहले कोहली ने इस साल नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बयान में अपने फैसले के बारे में बताया। भारत के कप्तान ने कहा कि उन्हें देश के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए खुद को जगह देने की जरूरत है। वे वर्कलोड कम करना चाहते हैं और बल्लेबाजी में टीम को ज्यादा मदद करना चाहते हैं।

Sunil Gavaskar, BCCI, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit Sharma, Virat Kohli, T20 World Cup 2021, T20 World Cup India Team, T20 World Cup India Squad- follow hindi.insidesport.in

Editors pick