Cricket
T20 World Cup: टीम इंडिया में Axar Patel की जगह Shardul Thakur की एंट्री, जानिए दिग्गज ऑलराउंडर Madan Lal ने क्या कहा

T20 World Cup: टीम इंडिया में Axar Patel की जगह Shardul Thakur की एंट्री, जानिए दिग्गज ऑलराउंडर Madan Lal ने क्या कहा

T20 World Cup: टीम इंडिया में Axar Patel की जगह Shardul Thakur की एंट्री, जानिए दिग्गज ऑलराउंडर Madan Lal ने क्या कहा
T20 World Cup, Madan Lal, shardul Thakur, T20 World Cup squad: संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में बुधवार को अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को शामिल किया गया। ठाकुर ने यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर […]

T20 World Cup, Madan Lal, shardul Thakur, T20 World Cup squad: संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में बुधवार को अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को शामिल किया गया। ठाकुर ने यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये 18 विकेट चटकाकर प्रभावित किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को शामिल किया। यह सिलेक्शन सही है?

सिलेक्टर्स ने यह जो फैसला लिया है, यह कुछ सोच समझकर ही लिया होगा। कैप्टन भी तो होते ही हैं।

 

 

 

क्या शार्दूल को हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है क्या? यदि हार्दिक अनफिट रहे या फॉर्म में नहीं रहे तो शार्दूल को खिलाया जा सकता है?

नहीं, ऐसा नहीं होता है। यह कोई गुल्ली-डंडा का खेल नहीं है। ज्यादातर फैसले विकेट को देखकर लिए जाते हैं। पहले की सिलेक्टेड टीम में 5 स्पिनर और 3 पेसर थे। उन्होंने बैलेंस बनाने के लिए यह फैसला लिया होगा। इसमें हार्दिक पंड्या को बीच में नहीं लाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने स्पिनर को बाहर करके पेसर के लिया है। टीम का बैलेंस बनाने के लिए यह फैसला लिया गया होगा।

ये भी पढ़ें-  T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच से 10 दिन पहले Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को हराकर करेंगे टूर्नामेंट की शुरुआत

T20 World Cup, Madan Lal, shardul Thakur, T20 World Cup squad: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ”अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद शारदुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है। हरफनमौला अक्षर पटेल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह ‘स्टैंड-बाय’ खिलाड़ियों की सूची में जुड़ जायेंगे।”

भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

Also Read: T20 World Cup: BCCI reveals Virat Kohli & Co’s World Cup jersey inspired by a billion fans – Check video

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शारदुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

Editors pick