Cricket
T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच से 10 दिन पहले Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को हराकर करेंगे टूर्नामेंट की शुरुआत

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच से 10 दिन पहले Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को हराकर करेंगे टूर्नामेंट की शुरुआत

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच से 10 दिन पहले Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को हराकर करेंगे टूर्नामेंट की शुरुआत
T20 World Cup, IND vs PAK, Team India, Pakistan: 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्डकप में क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के मैच का इंतजार काफी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों टीमें लगभग दो साल बाद आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में अपने टी 20 विश्व कप के पहले मैच में […]

T20 World Cup, IND vs PAK, Team India, Pakistan: 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्डकप में क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के मैच का इंतजार काफी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों टीमें लगभग दो साल बाद आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में अपने टी 20 विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का सामना करेगा।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि टीम का शुरुआती मैच बाकी टूर्नामेंट में उनके लिए टोन सेट करेगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की पसंदीदा टीमों में से एक है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा था। जब हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।

T20 World Cup, IND vs PAK, Team India, Pakistan: बाबर ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, ”हमारा मनोबल ऊंचा है और हम भारत के खिलाफ शुरुआती गेम जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में लय हासिल करने से टीम के आत्मविश्वास में सुधार करने में मदद मिलेगी।”

पाकिस्तान और भारत टी 20 विश्व कप में 5 बार मिले हैं, जिसमें से 4 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। बाबर जानते हैं कि भारत के खिलाफ जीत से पाकिस्तान के आत्मविश्वास पर क्या असर पड़ेगा, अगर वे पहली बार लाइन पार करने में कामयाब होते हैं।

 

बाबर ने कहा, ”मैं विश्व कप के दौरान रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करूंगा लेकिन हम परिस्थितियों को देखकर अपनी योजना बदल सकते हैं। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक मैच विजेता हैं और उनका अनुभव हमें मैदान पर मदद करेगा।”

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार (13 अक्टूबर) को नई जर्सी (Team India new jersey) मिल गई है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए इस जर्सी को ‘Billion Cheers Jersey’ बताया। तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बीच में नजर आ रहे हैं। उनके साथ रोहित शर्मा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं।

ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India को मिली नई जर्सी, बीसीसीआई ने नाम दिया ‘Billion Cheers Jersey’; Watch Video

Pakistan captain Babar Azam vs Virat Kohli, IND vs PAK, Team India, Pakistan: यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होगा। हालांकि, मुख्य राउंड का पहला मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इससे पहले पहले राउंड में आठ टीमें मुख्य राउंड में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी। इनमें बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल है। इसके मुकाबले 17 से 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। चार टीमें मुख्य राउंड में पहुंचेगी। विराट कोहली की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने उतरेगी।

 

Also Read: T20 World Cup: Selectors show BIG faith on Hardik Pandya despite below-par show, confirms ’he will not be replaced’

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

Editors pick