Cricket
T20 World Cup 2021: Rashid Latif ने Team India की तारीफ में कही बड़ी बात, पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

T20 World Cup 2021: Rashid Latif ने Team India की तारीफ में कही बड़ी बात, पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

T20 World Cup 2021- Rashid Latif on Team India: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बदलाव होता है तो मुख्य चयनकर्ता […]

T20 World Cup 2021- Rashid Latif on Team India: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बदलाव होता है तो मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम को इस्तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर, लतीफ ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में एक है।

T20 World Cup 2021- Rashid Latif on Team India: पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। क्योंकि टीम संतुलित नहीं है और कुछ चौंकाने वाले नाम दल में हैं जबकि कुछ नाम नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान-यूएई में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज की टीम को बताया खतरनाक

T20 World Cup 2021- Rashid Latif on Team India: लतीफ ने कहा, “भारत और इंग्लैंड की टीमें टूर्नामेंट में सबसे संतुलित हैं, जबकि वेस्टइंडीज हमेशा खतरनाक साबित होता है। मैं ये नहीं कहता कि पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता। अगर वह लगातार बेहतर खेलने लगा तो किसी को भी चौंका सकता है।”

ये भी पढ़ें- Pakistan Cricket: Wasim Akram ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं बनना चाहते पाकिस्तान का कोच; फैंस की इन हरकतों से लगता है डर

…तो नैतिक रूप से इस्तीफा देंगे चयनकर्ता!

Pakistan Cricket Team-Indian Cricket Team: लतीफ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “अब अगर वो टीम बदलने के लिए आगे बढ़ते हैं और मुख्य 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करते हैं तो मुख्य चयनकर्ता को नैतिक रूप से इस्तीफा देना चाहिए। उनके साथ अन्य चयनकर्ताओं को भी पद छोड़ देना चाहिए। क्योंकि वे टीम चयन करने के लिए जिम्मेदार हैं और यदि परिवर्तन किए जाते हैं तो इसका मतलब है कि वे पहली बार अपना काम ठीक से करने में विफल रहे।”

T20 World Cup 2021, Rashid Latif, Team India, T20 World Cup, Pakistan selectors, Pakistan Cricket, PCB, pakistan, Indian Cricket Team

15 अक्टूबर को दुबई जाएगी पाकिस्तानी टीम

Pakistan Cricket Team-Indian Cricket Team: पाकिस्तान की विश्व कप टीम 15 अक्टूबर को दुबई के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होगी। कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के मौजूदा राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में ठीक से नहीं खेलने पर चयनकर्ताओं के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। जब 15 सदस्यीय टीम और तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की गई, तो चयनकर्ताओं ने वरिष्ठ खिलाड़ियों शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं चुना। यहां तक कि सलामी बल्लेबाज फखर जमां का नाम रिजर्व में भी नहीं रखा गया। इस पर चयनकर्ताओं की आलोचना हुई।

Also Read: T20 World Cup, India vs Pakistan: Abdul Razzaq’s BIG claim, ‘India can’t compete with Pakistan, that’s why don’t play with us’

सरफराज अहमद के नहीं चुनने पर नाराज लतीफ

Pakistan Cricket Team-Indian Cricket Team: लतीफ ने कहा कि चूंकि टी20 एक अप्रत्याशित फॉर्मेट है, इसलिए पाकिस्तान टीम को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। वे इस मेगा इवेंट में कुछ भी कर सकते हैं। लतीफ ने पूर्व कप्तान सरफराज पर रिजर्व कीपर-बल्लेबाज के रूप में युवा आजम खान के चयन के साथ-साथ जमां और तेज गेंदबाज शाहनवाज दानी को मुख्य टीम से बाहर करने पर सवाल उठाया।

Editors pick