Cricket
Youngest Player to Score a Hundred: आयरलैंड की Amy Hunter ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Youngest Player to Score a Hundred: आयरलैंड की Amy Hunter ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Youngest Player to Score a Hundred: आयरलैंड की Amy Hunter ने Mithali Raj को छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Youngest Player to Score a Hundred: आयरलैंड की Amy Hunter ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड- आयरलैंड की महिला बल्लेबाज एमी हंटर ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया। इस शतक के साथ एमी हंटर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एमी हंटर ने मिताली राज […]

Youngest Player to Score a Hundred: आयरलैंड की Amy Hunter ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड- आयरलैंड की महिला बल्लेबाज एमी हंटर ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया। इस शतक के साथ एमी हंटर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एमी हंटर ने मिताली राज के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, और वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे छोटी उम्र की बल्लेबाज बन गई हैं। एमी हंटर ने 127 गेंदों में 121 रन बनाए। एमी से पहले मिताली राज के नाम ये वर्ल्ड-रिकॉर्ड था, जो अब टूट गया है।

Youngest Player to Score a Hundred: जन्मदिन पर Amy Hunter के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड-रिकॉर्ड

आयरलैंड की महिला प्लेयर Amy Hunter का आज (10 अक्टूबर) जन्मदिन है। एमी हंटर ठीक 16 साल की हो गई हैं, और इसी मौके पर उनके बल्ले से ये ऐतिहासिक पारी आई। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाली सबसे छोटी उम्र की बल्लेबाज बन गई है।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन 79 साल के हुए, Virat Kohli से लेकर Mirabai Chanu ने महानायक को इस तरह विश किया

पहले मिताली राज के नाम ये रिकॉर्ड था। मिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी, और तब वह ऐसा करने वाली सबसे छोटी उम्र की बल्लेबाज बनी थी। उस समय मिताली राज की उम्र 16 साल 205 दिन थी।

यह भी पढ़ें – फाइनल हारने वाली टीम को 6 करोड़, तो विनर को मिलेंगे कितने रुपए, जानिए वर्ल्ड कप प्राइज मनी की लिस्ट

Editors pick