Cricket
Team India Coach: राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 26वें कोच, अब तक सिर्फ 4 विदेशियों को मिला है मौका; देखें लिस्ट

Team India Coach: राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 26वें कोच, अब तक सिर्फ 4 विदेशियों को मिला है मौका; देखें लिस्ट

Indian Cricket Team Coach: Rahul Dravid बन सकते हैं Indian cricket team के 26वें coach, अब तक सिर्फ 4 विदेशियों को मिला है मौका; देखें लिस्ट
Team India Coach- Rahul Dravid: नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच (India head coach) पद के लिए आवेदन दिया है। मंगलवार (26 अक्टूबर) कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस घटनाक्रम की जानकारी रखने […]

Team India Coach- Rahul Dravid: नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच (India head coach) पद के लिए आवेदन दिया है। मंगलवार (26 अक्टूबर) कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की है कि द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है। सूत्र ने यह भी बताया कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एनसीए प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। सबसे पहले इनसाइड स्पोर्ट्स ने यह जानकारी दी थी कि भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के अगले कोच हो सकते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Team India Coach – मंगलवार को किया आवेदन
मुख्य कोच (India head coach) चुने जाने पर राहुल द्रविड़ को एनसीए के पद से इस्तीफा देना होगा। द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच (head coach) बनना तय माना जा रहा है, क्योंकि IPL 2021 के फाइनल वाली रात BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने गांगुली से बातचीत की थी और उन्हें इस रोल के लिए मना लिया था। BCCIअध्यक्ष सौरव गांगुली से बातचीत के बाद द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच का रोल निभाने को तैयार हो गए थे। इसके बाद ही उन्होंने यह आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें: Team India New Coach: Rahul Dravid ने मुख्य कोच पद के लिए किया आवेदन, VVS Laxman बन सकते हैं NCA हेड

आइए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अभी तक के सारे कोच के बारे में…

खिलाड़ी कब से कब तक देश
1 केके तारापोर 1971-1971 भारत
2 हेमू अधिकारी 1971-1974 भारत
3 गुलाबराय रामचंद              1975-1975 भारत
4 दत्ता गायकवाड़ 1978-1978 भारत
5 सलीम दुर्रानी 1980-1981 भारत
6 अशोक मांकड 1982-1982 भारत
7 पीआर मान सिंह 1983-1987 भारत
8 चंदू बोर्डे 1988-1989 भारत
9 बिशन सिंह बेदी 1990-1991 भारत
10 अशोक मांकड 1991-1991 भारत
11 अब्बास अली बेग 1991-1992 भारत
12 अजीत वाडेकर 1992-1996 भारत
13 संदीप पाटिल 1996-1996 भारत
14 मदन लाल 1996-1997 भारत
15 अंशुमान गायकवाड़ 1997-1999 भारत
16 कपिल देव 1999-2000 भारत
17 जॉन राइट 2000-2005 न्यूजीलैंड
18 ग्रेग चैपल 2005-2007 ऑस्ट्रेलिया
19 लालचंद राजपूत 2007-2008 भारत
20 गैरी कर्स्टन 2008-2011 दक्षिण अफ्रीका
21 डंकन फ्लेचर 2011-2015 जिंबाब्वे
22 रवि शास्त्री 2015-2016 भारत
23 संजय बांगर (अंतरिम) 2016-2016 भारत
24 अनिल कुंबले 2016-2017 भारत
25 रवि शास्त्री 2017- अभी तक              भारत भारत

2017 में मुख्य कोच बने थे शास्त्री
रवि शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। उनके कोच रहते टीम इंडिया ने जुलाई 2017 के बाद से 43 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। 43 में से भारत ने 25 टेस्ट, 72 वनडे में से 51 वनडे और 60 टी-20 में से 40 टी-20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज भी जीती।

टी-20 विश्वकप के बाद संभाल सकते हैं पद
Team India Coach- India head coach: राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच (head coach) के पद के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें बोनस भी दिया जाएगा। वर्तमान कोच रवि शास्त्री की सैलरी 8.5 करोड़ रुपए है। राहुल द्रविड़ 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद पद संभाल सकते हैं। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड
टी-20 विश्व कप के ठीक बाद नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान 17 नवंबर से दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। द्रविड़ इसी सीरीज से मुख्य कोच की भूमिका में दिख सकते हैं। द्रविड़ इससे पहले इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं।

Also Read: T20 World Cup: Harbhajan Singh, Mohammad Amir in ugly fight on social media, below the belt comments flying thick & fast

जॉन राइट थे पहले विदेश कोच
head coach: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जॉन राइट ने 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था। राइट भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच थे। राइट के कार्यकाल के दौरान 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को टेस्ट मैचों में 2-1 से हराया था। इसके अलावा भारतीय टीम 2003 के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी। कोच के रूप में जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान सौरभ गांगुली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे। कप्तान और कोच की इस जोड़ी ने न सिर्फ टीम को एकजुट किया बल्कि देश-विदेश में कई बड़ी जीत दिलाने में अहम निभाई। वह इस पद पर सबसे ज्यादा समय (5 साल) रहने वाले वाले एकमात्र कोच हैं।

गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में जीता वर्ल्डकप
Team India Coach- Rahul Dravid: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी और 28 साल बाद क्रिकेट विश्वकप की विजेता बनी थी। कोच के रूप में गैरी कर्स्टन के कार्यकाल के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले टेस्ट टीम के जबकि महेन्द्र सिंह धोनी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद जब बतौर कोच उनका करियर बुलंदी पर था तो उन्होंने बीसीसीआई के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick