Cricket
India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि: भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम काउंटी इलेवन के विरुद्ध 3 दिवसीय वार्मअप (India vs County 11 Warm Match) मैच खेल रही है। टीम इंडिया […]

India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि: भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम काउंटी इलेवन के विरुद्ध 3 दिवसीय वार्मअप (India vs County 11 Warm Match) मैच खेल रही है। टीम इंडिया (Team India Captain) के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की गैरमौजदगी में रोहित शर्मा वार्मअप मैच में बतौर कप्तान खेल रहे हैं। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया के प्लेयर्स आज बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिवंगत यशपाल शर्मा जी (Yashpal Sharma Cricketer) को श्रद्धांजलि दी। यशपाल शर्मा जी का निधन बीती 13 जुलाई को हुआ था।यशपाल शर्मा को कार्डियक अरेस्ट आया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो साझा किए। टॉस जीतकर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा शेयर किए गए फोटो में काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरे।

India vs Select County XI: बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा – भारतीय टीम पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी है। यशपाल शर्मा जी का 13 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। यशपाल शर्मा जी टीम इंडिया के कप्तान रवि शास्त्री के साथ 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थे।

यह भी पढ़ें – IND vs SL 2nd ODI: Bhuvneshwar Kumar ने 6 साल से नहीं फेंकी थी कोई नो बॉल, श्रीलंका के खिलाफ हो गई गलती

टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया खेल रही है वार्म अप मैच

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 4 अगस्त को पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन उससे फहले टीम इंडिया काउंटी XI टीम के साथ डरहम में वार्म अप मैच खेल रही है, जो 22 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी, जो 28 जुलाई से शुरू होगा।

Editors pick