Cricket
T20 World Cup 2021: मन की बात से भी ऊपर ट्रेंड कर रहा #MaukaMauka, टीम इंडिया और #INDvPAK, वसीम जाफर ने अमिताभ के स्टाइल में डायलॉग कहा

T20 World Cup 2021: मन की बात से भी ऊपर ट्रेंड कर रहा #MaukaMauka, टीम इंडिया और #INDvPAK, वसीम जाफर ने अमिताभ के स्टाइल में डायलॉग कहा

T20 World Cup 2021: India vs Pakistan LIVE से पहले Mann ki baat से भी ऊपर ट्रेंड कर रहा Mauka Mauka, Team India और INDvPAK महामुकाबला
T20 World Cup 2021, Mann ki baat: भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच रविवार (24 अक्टूबर) को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan LIVE) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ टीम इंडिया का टूर्नामेंट में आगाज होगा। मैच से पहले ही सोशल मीडिया ट्विटर […]

T20 World Cup 2021, Mann ki baat: भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच रविवार (24 अक्टूबर) को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan LIVE) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ टीम इंडिया का टूर्नामेंट में आगाज होगा। मैच से पहले ही सोशल मीडिया ट्विटर पर मैच से रिलेटेड कुछ शब्द ट्रेंड करने लगे हैं। इनमें मौका-मौका (Mauka Mauka), टीम इंडिया, INDvPAK और टी-20 वर्ल्ड कप (#T20WorldCup2021) हैं।

T20 World Cup 2021, India vs Pakistan LIVE: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (Mann ki baat) भी की थी, लेकिन ट्रेंड में मन की बात से ऊपर यह ट्रेंडिंग कर रहे। रविवार को दोपहर 12 बजे तक INDvPAK तो ट्रेंडिंग में टॉप पर बना रहा। इस समय तक इस हैशटैग के साथ 71 हजार से ज्यादा लोग ट्विट कर चुके थे। मौका-मौका (Mauka Mauka) हैशटैग के साथ 5436 यूजर्स ने ट्विट किया था।

जाफर ने किए 2 मजेदार ट्विट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अमिताभ बच्चन की अग्निपथ वाली और एक छोटे बच्चे की फोटो शेयर की। बच्चे की फोटो पर लिखा है कि वह मैच देखने के लिए दुबई जाना चाहता है। वहीं, अमिताभ की फोटो पर फिल्म का डायलॉग लिखा- आज शाम 6 बजे मेरा मौत के साथ अपॉइंटमेंट है। जाफर ने दूसरा एक ट्विट किया। इसमें अमरीश पुरी की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है- आखिर वो दिन आ ही गया।

मोबाइल का अविष्कार हुआ, तब से पाकिस्तान हराने की कोशिश कर रहा
एक अन्य यूजर आनंद रंगनाथन ने लिखा कि मोबाइल का अविष्कार जब से हुआ है, पाकिस्तान टीम तब से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में हराने की असफल कोशिश कर रही है। आनंद एक लेखक हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कई सारे मोबाइल फोन की एक फोटो भी शेयर की।

 

 

Editors pick