Cricket
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हुए Mayank Agarwal, कहा- Rahul Dravid के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हुए Mayank Agarwal, कहा- Rahul Dravid के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित

IND vs NZ: : टेस्ट सीरीज में शामिल हुए Mayank Agarwal, Rahul Dravid के साथ खेलने से बहुत उत्साहित, Ravi Shastri, Team India New Coach
IND vs NZ:  भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) राष्ट्रीय टीम के नव नियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि भारत ‘ए’ के लिये खेलते हुए उनका इस पूर्व कप्तान के साथ अनुभव शानदार रहा था। द्रविड़ को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल […]

IND vs NZ:  भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) राष्ट्रीय टीम के नव नियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि भारत ‘ए’ के लिये खेलते हुए उनका इस पूर्व कप्तान के साथ अनुभव शानदार रहा था। द्रविड़ को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त (Team India New Coach) किया गया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Rahul Dravid: अग्रवाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘राहुल भाई जब भारत ए के कोच थे तब उनके साथ अनुभव शानदार रहा था और हम संपर्क में हैं। मैं भारतीय टीम में भी उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।” अग्रवाल से पूछा गया कि वह द्रविड़ के साथ खेल के किन पहलुओं पर बात करना चाहेंगे तो, उन्होंने कहा, ‘‘कुछ बिंदु हैं जिन पर मैं उनसे बात करना चाहता हूं और उन तक पहुंच बहुत आसान है और अभी नहीं पहले भी जब हम भारत ए का हिस्सा थे, हम फोन उठाकर सीधे उनसे बात करके अपने मन की बात साझा कर सकते थे।’’

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Series: न्यूजीलैंड के कप्तान Tim Southee ने जताई उम्मीद, लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहना पड़ेगा

Team India New Coach: अब तक 14 टेस्ट मैचों में 1052 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज अग्रवाल की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर होगी। जिसका पहला मैच कानपुर और दूसरा मुंबई में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा बनने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। मैंने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया मैं उससे वास्तव में खुश हूं। मैंने टीम की जरूरतों के अनुसार अपनी भूमिका निभायी। मैंने शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया और जरूरत पड़ने पर पारी संवारने का काम भी किया।’’

Mayank Agarwal-Ravi Shastri: अग्रवाल ने केएल राहुल की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स के एक मैच की कप्तानी भी की और इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे दोनों बहुत अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने अपना सारा क्रिकेट एक साथ खेला है और जब मैंने (टेस्ट मैचों में) पदार्पण किया तो वह भारतीय टीम के साथ था। वह हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाता है। हमने वास्तव में एक साथ बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है और हमारे बीच मैदान पर बहुत अच्छा संवाद होता है।’’

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

Editors pick