Cricket
SA vs IND Test Series: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इंडिया ए के कप्तान Priyank Panchal को मिली टीम में जगह, जानिए कौन है प्रियांक पंचाल?

SA vs IND Test Series: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इंडिया ए के कप्तान Priyank Panchal को मिली टीम में जगह, जानिए कौन है प्रियांक पंचाल?

SA vs IND Test Series: Rohit Sharma की जगह Priyank Panchal को मिली टीम में जगह, जानिए कौन है प्रियांक पंचाल? India tour of South Africa
SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम इंडिया में जगह मिली है। टीम इंडिया में शामिल होने के बाद से प्रियांक ने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया। 2008 के […]

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम इंडिया में जगह मिली है। टीम इंडिया में शामिल होने के बाद से प्रियांक ने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया। 2008 के बाद से अपनी कड़ी मेहनत के दम पर प्रियांक ने बड़ी सफलता दर्ज की। आइए आज आपको बताते हैं कौन हैं प्रियांक पांचाल और कैसा रहा है उनका क्रिकेट का सफर। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: प्रियांक पांचाल का घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2016-17 के रणजी सत्र में गुजरात को ट्रॉफी जीतने के लिए रिकॉर्ड 1310 रन बनाए थे। उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची में चुना गया था।

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: पांचल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “अभी तीन दिन पहले ही मैं दक्षिण अफ्रीका से इंडिया लौटा है। अभी तक मैंने ठीक से अनपैक भी नहीं किया था, और अब, मैं खुद को मुंबई में टीम इंडिया के साथ बायो-बबल में हूं। मैं गुजरात और भारत ‘ए’ के लिए पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मैं कई सालों से इस मौके का इंतजार कर रहा था। मुझे टीम के लिए इतनी जल्दी खेलने का मौका मिलेगा इसका मुझे यकीन नहीं था। ये मेरे लिए किसी सुखद सपने जैसा है।”

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।’’

 

बीसीसीआई ने कार्यवाहक उप कप्तान की घोषणा नहीं की है लेकिन लोकेश राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। अन्य दावेदार ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं। अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था क्योंकि अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है। सूत्रों की माने तो टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर अश्विन उप कप्तान की दौड़ में दावेदारों में शामिल हैं।

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: बीसीसीआई के एक वर्ग का मानना है कि शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए उन्हें सम्मान देने की जरूरत है। टेस्ट सीरीज 15 जनवरी को खत्म होगी जिसके बाद पार्ल में 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए 34 साल के रोहित को हाथ में गेंद भी लगी। लेकिन अभी उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, रोहित (Rohit Sharma) के हाथ में चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी उसने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। वे इसे देख रहे हैं। मांसपेशियों की चोट से उबरने में सामान्यत: चार हफ्ते का समय लगता है जिससे वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: इस क्रिकेटर के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘चोट लगी है लेकिन चिकित्सा टीम उपचार कर रही है।’’ बीसीसीआई ने अब तक रोहित (Rohit Sharma) के स्कैन की रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी है जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलेगा। सूत्र ने कहा, ‘‘मांसपेशियों की सबसे कम गंभीर चोट को भी रिहैबिलिटेशन सत्र के जरिए ठीक होने में एक महीने का समय लगता है। टेस्ट मैचों में लोकेश राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक अग्रवाल तैयार हैं। राहुल संभावित उप कप्तान हो सकते हैं।’’

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: उन्होंने कहा, ‘‘और अब कवर के तौर पर प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) भी शामिल हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट हो जाएगा।’’ पता चला है कि पांचाल आज शाम टीम होटल पहुंच गए।

भारत ए टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांचाल (Priyank Panchal) को आज रात मुंबई में टीम होटल पहुंचने को कहा गया है। वह रोहित (Rohit Sharma) के कवर के तौर पर वहां है। साथ ही इसलिए भी ऐसा किया गया क्योंकि वह हाल में दक्षिण अफ्रीका गया था और रन बनाए थे, उसे टीम से जुड़ने को कहा गया है।’’ पांचाल (Priyank Panchal) घरेलू क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं जहां उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 शतक सहित 7011 रन बनाए हैं।

SA vs IND Test Series-India tour of South Africa: वह पार्थिव पटेल की अगुआई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे और भारत ए के कप्तान हैं। रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन भी दावेदार थे लेकिन ‘ए’ श्रृंखला में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण वह पिछड़ गए।

Editors pick