Cricket
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड टीम सीरीज में सिर्फ कप्तान Joe Root के भरोसे ही चली, टॉप-5 स्कोरर में 4 भारतीयों का दबदबा, जानिए पूरे आंकड़े

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड टीम सीरीज में सिर्फ कप्तान Joe Root के भरोसे ही चली, टॉप-5 स्कोरर में 4 भारतीयों का दबदबा, जानिए पूरे आंकड़े

IND vs ENG Test Series, IND vs ENG Series Top Scorer, Joe Root, Virat Kohli, Rohit Sharma, India vs England Series Records
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड टीम सीरीज में सिर्फ कप्तान Joe Root के भरोसे ही चली, टॉप-5 स्कोरर में 4 भारतीयों का दबदबा, जानिए पूरे आंकड़े- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 10 सिंतबर से होना था। जिसे भारतीय टीम में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते रद्द कर […]

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड टीम सीरीज में सिर्फ कप्तान Joe Root के भरोसे ही चली, टॉप-5 स्कोरर में 4 भारतीयों का दबदबा, जानिए पूरे आंकड़े- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 10 सिंतबर से होना था। जिसे भारतीय टीम में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते रद्द कर दिया गया है। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। पूरी सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान जो रूट का बल्ला ही चला। जबकि टॉप-5 स्कोरर में भारतीय टीम के 4 बल्लेबाजों का दबदबा रहा। IND vs ENG Test Series, IND vs ENG Series Top Scorer, Joe Root, Virat Kohli, Rohit Sharma, India vs England Series Records

दरअसल, सीरीज के 4 मैच में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 94 की औसत से 564 रन बनाए। वे सीरीज के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया। रूट के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 52.57 की औसत से 368 रन बनाए। रोहित ने एक शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए।

सीरीज के टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर रोहित के जोड़ीदार ओपनर लोकेश राहुल हैं, जिन्होंने 39.37 की औसत से 315 रन जड़े हैं। राहुल ने 1-1 शतक और अर्धशतक ठोका है। चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और 5वें नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। पुजारा ने 32.42 की औसत से 227 और कोहली ने 31.14 की औसत से 218 रन जड़े।

इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया था, जो बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ, जो टीम इंडिया ने 151 रन से जीता। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और भारतीय टीम को पारी और 76 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी। फिर चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने 157 रन से जीतकर सीरीज में फिर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। IND vs ENG Test Series, IND vs ENG Series Top Scorer, Joe Root, Virat Kohli, Rohit Sharma, India vs England Series Records

Most runs
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
JE Root (ENG) 4 7 1 564 180* 94.00 929 60.71 3 1 0 69 0
RG Sharma (INDIA) 4 8 1 368 127 52.57 866 42.49 1 2 0 42 4
KL Rahul (INDIA) 4 8 0 315 129 39.37 735 42.85 1 1 1 39 2
CA Pujara (INDIA) 4 8 1 227 91 32.42 614 36.97 0 2 0 33 0
V Kohli (INDIA) 4 7 0 218 55 31.14 469 46.48 0 2 1 31 0
JM Bairstow (ENG) 4 7 0 184 57 26.28 376 48.93 0 1 1 26 1
RJ Burns (ENG) 4 7 0 183 61 26.14 483 37.88 0 2 2 21 1
RA Jadeja (INDIA) 4 7 0 160 56 22.85 358 44.69 0 1 0 21 2
RR Pant (INDIA) 4 7 0 146 50 20.85 279 52.32 0 1 0 14 1
H Hameed (ENG) 3 5 0 140 68 28.00 446 31.39 0 2 2 18 0

Editors pick