WWE
WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने रिडल को हराकर किए अपने टाइटल्स रिटेन, ब्रॉक लेसनर ने वापसी करते हुए किया द बल्डलाइन पर अटैक

WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने रिडल को हराकर किए अपने टाइटल्स रिटेन, ब्रॉक लेसनर ने वापसी करते हुए किया द बल्डलाइन पर अटैक

WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने रिडल को हराकर किए अपने टाइटल्स रिटेन, ब्रॉक लेसनर ने वापसी करते हुए किया द बल्डलाइन पर अटैक
WWE Smackdown Results Highlights & Live Streaming: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का शो मिनेसोटा के मिनियापोलिस में टारगेट सेंटर से लाइव हुआ। जिसकी शुरुआत विंस मैकमोहन (Vince McMahon) ने की और वहीं आज के शो का अंत ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) की वापसी से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या […]

WWE Smackdown Results Highlights & Live Streaming: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का शो मिनेसोटा के मिनियापोलिस में टारगेट सेंटर से लाइव हुआ। जिसकी शुरुआत विंस मैकमोहन (Vince McMahon) ने की और वहीं आज के शो का अंत ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) की वापसी से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या हुआ ब्लू ब्रांड में आज रात आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown: Roman Reigns vs. Riddle के बीच होने वाले टाइटल मैच के हो सकते हैं ये 3 संभावित अंत, जानिए कौन पड़ सकता है किस पर भारी

WWE Smackdown Results Highlights: Vince McMahon Segment

फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज रात के शो की शुरुआत विंस मैकमोहन ने की। जहां उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित किया और डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद विंस मैकमोहन ने मिनीसोटा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

WWE Smackdown Results Highlights: Riddle Segment
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ सुपरस्टार रिडल को आज रात एक सेगमेंट करते हुए देखा गया। जहां उन्होंने बताया कि रैंडी ऑर्टन एक बड़ी सर्जरी से गुजरने वाले हैं। रिडल ने रैंडी के जल्द ठीक होने की कामना की और फिर उनकी जमकर तारीफ की।

इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन पर आज रात अपने और रोमन के बीच होने वाले मैच के बारे में बात की और कहा कि वह अपना यह मैच रैंडी को समर्पित करने वाले हैं।

WWE Smackdown Results Highlights: Happy Corbin vs. Madcap Moss

मैडकैप मॉस इस मैच की शुरुआत में ही कॉर्बिन पर हावी हो गए। लेकिन कॉर्बिन ने उनका जमकर मुकाबला करते हुए उन पर जोरदार प्रहार किए। लेकिन मॉस ने भी अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों ही सुपरस्टार एक-दूसरे पर हावी होने के लिए लगातार अपनी चालें बदल रहे थे।

इस बीच कॉर्बिन ने मॉस पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन मॉस ने उन्हें रिंग के बीच में पटक दिया। लेकिन इसके बाद कॉर्बिन ने भी मॉस को रिंग के बाहर रिंग पोस्ट पर फेंक दिया और उन पर अपना अटैक जारी रखा। इसके बाद कॉर्बिन ने रिंग के अंदर मॉस को एक चोक स्लैम लगाया।

लेकिन इस मैच के दौरान जब कॉर्बिन और मॉस एप्रन पर लड़ रहे थे, तब मॉस ने उन्हें एक पंचलाइ हिट किया और रिंग के अंदर कॉर्बिन को एक और पंचलाइन लगाकर पिन कर दिया और माइक लेकर उन पर हंसने लगे।

WWE Smackdown Results Highlights: Backstage

स्ट्रीट प्रॉफिट्स को आज रात स्मैकडाउन पर बैकस्टेज देखा गया। जहां उन्होंने द उसोस दावा किया कि वह द उसोस को हराकर उनके टाइटल्स अपने नाम करेंगे।

WWE Smackdown Results Highlights: Happy Corbin With Mic

 

मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन के मैच के बाद कॉर्बिन को पैट मैकेफी की कमेंट्री पर सवाल उठाते देखा गया। क्योंकि वह लगातार कॉर्बिन का मजाक उड़ा रहे थे। कॉर्बिन ने मैकेफी को धमकाते हुए कहा कि वह उनका बुरा हाल कर देंगे।

लेकिन बाद में मैकेफी ने माइक लेकर पहले तो मिनीसोटा की तारीफ की और फिर से कॉर्बिन का मजाक बनाना शुरू कर दिया। इस बीच न्यू डे ने भी एंट्री की, जो कॉर्बिन पर हंसते हुए नजर आए।

WWE Smackdown Results Highlights: Backstage

 

बैकस्टेज नताल्या का इंटरव्यू लिया गया। जहां उन्होंने रोंडा राउजी पर तंज कसते हुए अपने शॉर्पशूटर फिनिशर की तारीफ की और साथ ही यह भी दावा किया वह नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन जरूर बनेंगी।

WWE Smackdown Results Highlights: The New Day vs Jinder Mahal and Shanky

न्यू डे बनाम जिंदर महल और शैंकी के बीच का यह मुकाबला काफी शानदार रहा। इस मैच में शैंकी काफी गंभीर नजर आए। उन्होंने रिंग के अंदर न्यू डे की हालत खराब कर दी थी। लेकिन इस मैच के दौरान जेवियर वुड्स ट्रॉमबोन बजाना शुरू कर दिया। जिसके बाद शैंकी नाचने लगे।

जिसे देखकर जिंदर महल ने गुस्से में आकर शैंकी से टैग ले लिया और जैसे ही वह रिंग में गए कोफी ने अपना उन पर ट्रबल इन पैरासाइज लगाकर उन्हें पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

WWE Smackdown Results Highlights: Drew McIntyre and Sheamus Segment

इस सेगमेंट में एडम पीयर्स ने बताया कि पिछले हफ्ते ड्रयू मैकइंटायर और शेमस दोनों ही मनी इन द बैंक के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहे थे। लेकिन इसी बीच मैकइंटायर ने पीयर्स को रोकते हुए उनसे उन्हें मैच में शामिल करने की बात कही। इस बीच शेमस ने मैकइंटायर को अपमानित करते हुए बताया कि वह मनी इन द बैंक के कान्ट्रैक्ट को कैश-इन करने में सफल रहे हैं।

लेकिन तब ही पीयर्स ने शेमस को रोकते हुए घोषणा की कि शेमस ने मनी इन द बैंक लिए क्वालिफाई कर लिया।जिसकी वजह से शेमस काफी खुश हो गए। लेकिन यह सुनकर ड्रयू ने शेमस पर अटैक कर दिया। लेकिन पीयर्स ने उन्हें रोकते हुए बताया कि वह भी क्वालिफाई कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Money in the Bank 2022: ये हैं मनी इन द बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Smackdown Results Highlights: Raquel Rodriguez vs. Shayna Baszler (Money in the Bank qualifying Match)

 

इस मैच की शुरुआत में ही रकील रोड्रगिज ने शायना बॉस्जलर पर अटैक कर दिया और उन पर हावी हो गईं।लेकिन जब शायना और रकील एप्रन पर थीं, उस समय शायना ने मैच में वापसी करते हुए रकील के पैर पर अटैक कर दिया। जिसकी वजह से रकील काफी परेशानी में नजर आईं।

लेकिन जब यह एक्शन रिंग में गया तो रकील ने एक बार फिर से मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन शायना ने लगातार उनके घायल पैर पर हमला करके उन्हें परेशानी में डाल दिया। इसके बाद शायना ने रकील को स्लीपर होल्ड में डाल दिया। लेकिन रकील अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कॉर्नर में ले गईं और फिर उन्होंने शायना पर टेक्साना बम लगाते हुए इस मैच में जीत हासिल कर ली और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।

WWE Smackdown Results Highlights: Max Dupri Represent special client

मैक्स डुप्री आज रात एडम पीयर्स के ऑफिस में देखा गया। जहां उन्होंने कहा कि पीयर्स के द्वारा सही प्रजेंटेशन होने न की वजह से वह अपने पहले क्लाइंट को आज पेश नहीं करेंगे।

WWE Smackdown Results Highlights: Backstage

बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन ने एक इंटरव्यू के लिए नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन गंथर का परिचय दिया। लेकिन लुडविग कैसर ने उनसे माइक ले लिया और कहा कि यह टाइटल असल में गंथर के पास ही होना चाहिए था।

इसके बाद उन्होंने इस टाइटल को पकड़ने के लिए दुनिया भर के लोगों की प्रशंसा की। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उन सभी अमेरिकी लोगों का अपमान करते हैं। जिसने कभी इस टाइटल को हासिल किया है। इसके साथ लुडविग ने यह भी दावा किया कि अब से कोई भी अमेरिकी इस टाइटल को नहीं जीत पाएगा।

WWE Smackdown Results Highlights: Riddle vs. Roman Reigns (WWE Universal Championship Match)

 

इस मैच की शुरुआत में ही रिडल ने रोमन रैंस पर अटैक कर दिया। लेकिन जल्द ही रोमन ने रिडल को एक पंच लगाते हुए मैच में वापसी कर ली। इसके बाद रोमन पूरी तरह से रिडल पर हावी होते हुए नजर आए। लेकिन जब रोमन रिडल को कॉर्नर पर भेज रहे थे, तब ही रिडल को मैच में फिर से वापसी करते हुए देखा। इसके बाद रिडल ने रोमन को रिंग से बाहर कर दिया और पहले उन पर एप्रन से एक किक लगाई और फिर उन पर मीडिल रोप की मदद से एक मूनसॉल्ट लगाया।

इसके बाद यह मैच रिंग के अंदर गया। जहां रोमन को रिडल पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए देखा गया। उन्होंने रिडल पर कई पंच लगाए और फिर रिंग के बाहर जाकर उन पर स्लाइड किक लगाई। इसके बाद उन्होंने रिडल को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया। इसके बाद रोमन ने रिडल की गर्दन को जकड़कर उन्हें सबमिशन में डालने की कोशिश की। लेकिन रिड ने खुद को इससे बाहर निकाल लिया और मैच में वापसी कर ली।

उन्होंने रोमन को कॉर्नर पर ले जाकर पंच लगाने शुरू कर दिए और फिर उन्हें उठाकर रिंग के बीच में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने टॉप रोप से एक मूनसॉल्ट लगाकर रोमन को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रोमन ने किकआउट कर दिया। इसके बाद रोमन ने रिडल को एक रॉक बॉटम लगाते हुए फिर से पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किकआउट कर दिया। इसके बाद यह एक्शन फिर से रिंग के बाहर गया।

जहां रोमन ने रिडल को उठाकर अनाउंस टेबल फेंक दिया। इसके बाद यह एक्शन रिंग के अंदर गया। जहां रिडल काफी परेशानी में नजर आए। लेकिन जह रोमन रिडल को सुपरमैन पंच लगाने जा रहे थे, तब ही रिडल ने रोमन को एक नी-टू फेस लगा दिया और फिर रोमन को मीडिल रोप से डीडीटी लगाने के लिए पकड़ लिया। लेकिन रोमन इससे बचते हुए रिंग से बाहर चले गए। जहां रिडल ने अनाउंस टेबल पर रोमन को पटक दिया। लेकिन इसके बाद रोमन ने भी रिडल को रिंग पोस्ट पर फेंक दिया।

इसके बाद रिडल ने रिंग के अंदर रोमन को मीडिल रोप से डीडीटी लगाई। लेकिन तब वह रोमन को आरकेओ लगाने जा रहे थे, तब ही रोमन ने उन्हें उठाकर पटक दिया और फिर रिडल पर एक सुपरमैन पंच लगाकर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने फिर से किकआउट कर दिया। इसके बाद रोमन ने रिडल को स्पीयर लगाने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने इसे आरकेओ में बदल दिया और फिर रोमन को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रोमन ने किकआउट कर दिया।

इसके बाद रिडल ने टॉप रोप से रोमन को मूनसॉल्ट लगाया। लेकिन जब वह मीडिल रोप से रोमन पर अपना मूव लगाने जा रहे थे, तब ही रोमन ने उन्हें एक स्पीयर लगा दिया और रिडल को पिन करते हुए अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद पॉल हेमैन ने रोमन रैंस को माइक दिया। जहां रोमन ने कहा कि वाइस मैन कोई भी बचा नहीं है। मैने कहा था 2 साल पहले की मैं सबको खत्म कर दूंगा और फिर घर चला जाऊंगा।

इसके बाद रोमन ने कहा कि इससे पहले एक काम करना जरूरी है।मिनीपोलिस स्वीकार करो मुझे। लेकिन जैसे ही रोमन रिंग से जाने लगे, तब ही ब्रॉक लेसनर का म्यूजिक हिट हुआ और वह रैंप से चलते हुए रिंग के अंदर आकर रोमन रैंस के सामने खड़े हो गए और ट्राइबल चीफ के आगे अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। लेकिन जैसे ही रोमन उनसे हाथ मिलाने गए, तब ही ब्रॉक ने रोमन को F5 लगा दी और फिर द उसोस पर अटैक कर दिया और जे उसो को भी एक F5 लगा दी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick