WWE
WWE NXT: Indies Wrestling के इस सुपरस्टार ने किया आज अपना डेब्यू, मैच हारने के बाद भी ट्रिपल एच ने की ताऱीफ

WWE NXT: Indies Wrestling के इस सुपरस्टार ने किया आज अपना डेब्यू, मैच हारने के बाद भी ट्रिपल एच ने की ताऱीफ

WWE NXT: Indies Wrestling के इस सुपरस्टार ने किया आज अपना डेब्यू, मैच हारने के बाद भी ट्रिपल एच ने की ताऱीफ
WWE NXT- Indies Wrestling के इस सुपरस्टार ने किया आज अपना डेब्यू, मैच हारने के बाद भी ट्रिपल एच ने की ताऱीफ:डब्ल्यूडब्ल्यूई एऩएक्सटी के आज के एपिसोड में कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) ने अपना डेब्यू किया।हेस ने एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियन कुशीदा (Kushida) द्वारा जारी एक ओपन चैलेंज का जवाब दिया। मैच के में अपनी पकड़ […]

WWE NXT- Indies Wrestling के इस सुपरस्टार ने किया आज अपना डेब्यू, मैच हारने के बाद भी ट्रिपल एच ने की ताऱीफ:डब्ल्यूडब्ल्यूई एऩएक्सटी के आज के एपिसोड में कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) ने अपना डेब्यू किया।हेस ने एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियन कुशीदा (Kushida) द्वारा जारी एक ओपन चैलेंज का जवाब दिया। मैच के में अपनी पकड़ बनाने के बावजूद हेस इस मैच को हार गए। इस मैच के बाद दोनों प्रतियोगियों के बीच सम्मान ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए हाथ मिलाया। हेस के इस डेब्यू पर ट्रिपल एच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हेस ने ट्रिपल एच को अपने डेब्यू से ही काफी प्रभावित किया है। जिसके लिए ट्रिपल एच ने हेस की तारीफ भी की है।ट्रिपल एच ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हेस के लिखा”यहां #WWENXT में अविश्वसनीय रूप से उज्ज्वल भविष्य वाला एक प्रभावशाली युवक। हार में भी @carmelo_wwe ने दिखा दिया कि वह ब्लैक एंड गोल्ड ब्रांड के हैं। #keepwatching”

ट्रिपल एच के इस ट्वीट से लगता है कि हेस ने ट्रिपल एच पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा है। वहीं ट्रिपल एच के इस ट्वीट का जवाब हेस ने भी दिया है। जहां उन्होंने ट्रिपल एच को जवाब देते हुए लिखा ‘गोटेड’

हेस ने मैच से पहले अपने बारे में बताया जिसे वेड बैरेट ने पेश किया। बैरेट कहा कि हेस डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर में लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।पूर्व में इंडीज पर हेस को क्रिश्चियन कैसानोवा के रूप में जाना जाता था। हेस को फरवरी के अंत में डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर क्लास में साइन किया गया था जिसमें कई दूसरे रेसलर जैसे फ्रेंकी मोनेट, एलए नाइट, पार्कर बौड्रेक्स, ब्रोंसन रेचस्टीनर, ज़ायदा रामियर, ज़ोई स्टार्क, गिगी डोलिन, कोरा जेड , आशेर हेल, और अन्य रेसलर भी शामिल थे।

हेस मैसाचुसेट्स से हैं और उन्होंने इंडीज में 6 साल से अधिक समय बिताया है। उन्होंने कई नॉर्थइस्ट इंडी फेड के लिए काम किया है और कई टाइटल जीते हैं जिनमें  कोटीक रेसलिंग, नॉर्थइस्ट रेसलिंग और अन्य रेसलिंग भी शामिल हैं। हेस ने आज जिस तरह से कुशीदा से मैच लड़ा है। उससे यह लगता है कि जल्द ही उन्हें एनएक्सटी में कोई बड़ा मौका भी मिल सकता है।

 

WWE

Editors pick