WWE
WWE Money in the Bank 2022: ये हैं मनी इन द बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Money in the Bank 2022: ये हैं मनी इन द बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Money in the Bank 2022: ये हैं मनी इन द बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स
WWE Money in the Bank 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक 2 जुलाई को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना से लाइव होगा। जिसके लिए अब तक चार मैचों की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन इस पीपीवी से पहले रॉ और स्मैकडाउन (RAW and Smackdown) के दो-दो एपिसोड बाकी है। जिसमें मनी इन […]

WWE Money in the Bank 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक 2 जुलाई को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना से लाइव होगा। जिसके लिए अब तक चार मैचों की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन इस पीपीवी से पहले रॉ और स्मैकडाउन (RAW and Smackdown) के दो-दो एपिसोड बाकी है। जिसमें मनी इन द बैंक के मैच कार्ड (Money in the Bank Card) में कुछ और मुकाबले भी जोड़े जा सकते हैं।

अगर इस पीपीवी की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी इस पीपीवी की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। वहीं यदि आप भारत में रहते हैं और पीपीवी के लाइव शो का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का अपनाकर इस शो का मजा ले सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं मनी इन द बैंक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।

ये भी पढ़ें- WWE Money in the Bank 2022: मनी इन बैंक के शुरुआती बैटिंग ऑड्स हुए जारी, यहां देखें किस सुपरस्टार पर लगा है कितना दाव

WWE Money in the Bank 2022: भारत में कैसे देखें मनी इन द बैंक की लाइव स्ट्रीमिंग?
मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 2 जुलाई को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 3 जुलाई को होगा। भारत में इस प्रीमियम लाइव इवेंट की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

इस शो को दर्शक अंग्रेजी में सोनी टेन 1/एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/एचडी, तमिल और तेलुगू कमेंट्री में सोनी टेन 4/एचडी देख सकते हैं। वेन्यू की बात करें तो यह इवेंट अमेरिका के लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में होगा।

ये भी पढ़ें- WWE News: Vince McMahon पर लगे आरोपों के बाद फैंस ने साझा की अपनी प्रतिक्रियाएं, यहां देखें ट्वीट

WWE Money in the Bank 2022: मनी इन द बैंक का मैच कार्ड

  • रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- कार्मेला बनाम बियांका बिलेयर (C)
  • स्मैकडाउन विमेंस चैंपियशियन मैच- नताल्या बनाम रोंडा राउजी (C)
  • यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच- बॉबी लैश्ले बनाम थ्योरी (C)
  • अनडिस्प्यूटेड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम द उसोस (C)
  • मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच- सैथ रॉलिंस बनाम ओमोस बनाम ड्रयू मैकइंटायर बनाम शेमस (3 और प्रतियोगियों के बनाम घोषित होने बाकी है)
  • विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच- असुका बनाम एलेक्सा ब्लिस बनाम लिव मॉर्गन बनाम रकील रोड्रिगज बनाम लेसी इवांस (2 और प्रतियोगियों के नाम घोषित होना बाकी है)

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick