Tennis
Wimbledon Semifinals 2021: 4 दशक बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली Ash Barty पहली ऑस्ट्रेलियाई वीमेन, देखिए कैसी रही जीत

Wimbledon Semifinals 2021: 4 दशक बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली Ash Barty पहली ऑस्ट्रेलियाई वीमेन, देखिए कैसी रही जीत

Wimbledon Semifinals 2021: 4 दशक बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली Ash Barty पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखिए कैसी रही जीत
Wimbledon Semifinals 2021: 4 दशक बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली Ash Barty पहली ऑस्ट्रेलियाई वीमेन, देखिए कैसी रही जीत: विंबलडन महिला सिंगल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एश्ले बार्टी (Ash Barty) का सेमीफाइनल में मुकाबला एंजेलिक कर्बर से था, एश्ले बार्टी ने कर्बर को महत्वपूर्ण मुकाबले में मात देकर विंबलडन 2021 वीमेन सिंगल (Wimbledon 2021 […]

Wimbledon Semifinals 2021: 4 दशक बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली Ash Barty पहली ऑस्ट्रेलियाई वीमेन, देखिए कैसी रही जीत: विंबलडन महिला सिंगल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एश्ले बार्टी (Ash Barty) का सेमीफाइनल में मुकाबला एंजेलिक कर्बर से था, एश्ले बार्टी ने कर्बर को महत्वपूर्ण मुकाबले में मात देकर विंबलडन 2021 वीमेन सिंगल (Wimbledon 2021 Women Single) के फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एश्ले बार्टी पहली बार विंबलडन फाइनल में पहुंची है, और उनके पास मौका होगा कि वह अपना पहला खिताब भी जीते. अभी एश्ले बार्टी के नाम एक ही ग्रैंडस्लैम खिताब है, उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन महिला सिंगल का खिताब जीता था.

ऐश बार्टी 41 साल बाद पहली महिला प्लेयर बनी है, जिसने विंबलडन वीमेन सिंगल के फाइनल में जगह बनाई है. दुनिया की नम्बर 1 महिला टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने सीधे 2 सेटों में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा.

Wimbledon Semifinals 2021

पहला सेट – एश्ले बार्टी ने सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले सेट में 3-0 से बढ़त बनाई, एंजेलिस कर्बर ने वापसी की और 2 पॉइंट अपने नाम किए. एश्ले बार्टी ने सेट का अंत वैसे ही किया जैसी शुरूआती की थी. पहला सेट एश्ले बार्टी ने 6-3 से अपने नाम किया

दूसरा सेट – पहले सेट के विपरीत दूसरे सेट में कर्बर ने शानदार शुरुआत करते हुए 2-0 से बढ़त बनाई, लेकिन एश्ले बार्टी ने बता दिया कि वह दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस प्लेयर क्यों है. शानदार वापसी करते हुए एश्ले बार्टी ने वापसी की, सेट काफी कड़ा रहा लेकिन अंत में 7-6 से जीत दर्ज कर एश्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें – Euro 2020 Final: इंग्लैंड प्लेयर Mason Mount से गिफ्ट लेकर रोने लगी लड़की, Video हुआ वायरल

Ashleigh Barty ग्रैंडस्लैम सर्वश्रेष्ठ –

ऑस्ट्रेलियाई ओपन – सेमीफाइनल (2020)
फ्रेंच ओपन – विनर (2019)
विंबलडन फाइनल * (2021)
यूएस ओपन – फोर्थ राउंड (2018, 2019)

Editors pick