Tennis
Wimbledon Quarterfinals: 8 बार के चैंपियन Roger Federer उलटफेर का शिकार, नोवाक जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में

Wimbledon Quarterfinals: 8 बार के चैंपियन Roger Federer उलटफेर का शिकार, नोवाक जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में

Wimbledon Quarterfinals: Djokovic ने लहराया जीत का परचम, 10वीं सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Wimbledon Quarterfinals: 8 बार के चैंपियन Roger Federer उलटफेर का शिकार, नोवाक जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में: नोवाक जोकोविच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं रॉजर फेडरर (Roger Federer) हारकर बाहर विंबलडन 2021 से बाहर हो गए हैं. जोकोविच ने अभी तक के अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया […]

Wimbledon Quarterfinals: 8 बार के चैंपियन Roger Federer उलटफेर का शिकार, नोवाक जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में: नोवाक जोकोविच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं रॉजर फेडरर (Roger Federer) हारकर बाहर विंबलडन 2021 से बाहर हो गए हैं. जोकोविच ने अभी तक के अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया था कि आज भी उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। बता दें कि जोकोविच 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन को क्रमश: 6-2, 6-4 और 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल (Wimbledon Quarterfinals) में पहुंचे थे। अब उन्होंने मार्टन फुकसोविक्स को हराकर 10वीं विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

दूसरी तरफ मार्टन फुकसोविक्स पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। ऐसा माना जा रहा था कि जोकोविच को हराने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि फुकसोविक्स जोकोविच को हराने में कामयाब नहीं हो सके।

Roger Federer – रॉजर फेडरर हारकर हुए बाहर

स्विट्ज़रलैंड के स्टार प्लेयर रॉजर फेडरर विंबलडन क्वार्टर फाइनल में बड़े उलटफेर का शिकार हुए हैं, वह ह्यूबर्ट हरकच 3-0 से हारकर बाहर हो गए हैं. ह्यूबर्ट ने उन्हें पहले सेट में 6-3 से मात दी, दूसरे सेट में फेडरर वापसी करते हुए नजर आए लेकिन अंत में सेट 7-6 से गवां दिया. अंतिम सेट में तो फेडरर चारो खाने चित नजर आए, और 6-0 से हार गए.

ये भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेटर को नहीं कोरोना का डर! जसप्रीत बुमराह ने पत्नी संजना गणेशन संग देखा EURO 2020 का मैच

जोकोविच और फुकसोविक्स के बीच का यह मुकाबला काफी मजेदार रहा। पहले सेट के खेल में जोकोविच 5-0 से लीड कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फुकसोविक्स को वो आसानी से हरा देंगे। लेकिन फिर पाशे ने करवट ली और फुकसोविक्स का पलड़ा भारी होने लगा। इस तरह से 6-3 के स्कोर के साथ ओपनिंग सेट की समाप्ति हुई और जोकोविच पहला सेट जीत गए।

इसके बाद दूसरे सेट में बराबरी की टक्कर चलती रही। कभी जोकोविच आगे निकल रहे थे, तो कभी फुकसोविक्स। लेकिन 6-4 से जोकोविच ने दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया।

खेल का तीसरा सेट काफी मजेदार रहा। 5-3 के स्कोर तक पहुंचने के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब फुकसोविक्स फिर से टक्कर देने वाले हैं। फिर 5-4 के स्कोर पर आकर दर्शकों की सांसें रूकने लगी। ऐसा लग रहा था कि अब कभी भी गेम बदल सकता है। लेकिन ऐसा न हो पाया और जोकोविच ने खेल अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर ली।

Editors pick