Tennis
Wimbledon Final 2021: नोवाक जोकोविच ने मैच जीतने के बाद जीता बच्चों का दिल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; video watch

Wimbledon Final 2021: नोवाक जोकोविच ने मैच जीतने के बाद जीता बच्चों का दिल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; video watch

Wimbledon Final 2021: नोवाक जोकोविच ने मैच जीतने बाद जीता बच्चों का दिल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; video watch
Wimbledon Final 2021: नोवाक जोकोविच ने मैच जीतने के बाद जीता बच्चों का दिल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; video watch – नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और माटियो बेरेटिनी के बीच विंबलडन 2021 के फाइनल में जोकोविच ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जोकोविच 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट […]

Wimbledon Final 2021: नोवाक जोकोविच ने मैच जीतने के बाद जीता बच्चों का दिल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; video watch – नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और माटियो बेरेटिनी के बीच विंबलडन 2021 के फाइनल में जोकोविच ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जोकोविच 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। लेकिन जोकोविच ने अपनी जीत का उत्साह अपने तक ही नहीं रखा। वह दुनियाभर के अपने फैन्स के साथ-साथ बच्चों का भी दिल जीतने में कामयाब रहे।

बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद जोकोविच ने अपना रैकेट एक छोटी-सी बच्ची को जाकर दिया। यह देखकर उस बच्ची के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई। जोकोविच की इस दरियादिली ने दुनियाभर के बच्चों का दिल जीत लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wimbledon (@wimbledon)

ये भी पढ़ें – ओलंपिक में अपना बेस्ट देना चाहते हैं नीरज चोपड़ा, बोले – कोरोना की वजह से तैयारियों में पड़ा फर्क

इसके बाद जोकोविच (Novak Djokovic) भीड़ को चीरते हुए अपनी टीम के पास पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अपने टीम के सदस्यों को गले से लगा लिया। उन्होंने इतनी जोर से उन सबको गले से लगाया कि ये देखकर सबके चेहरे पर हंसी आ गई। फिर जब वो वापस आने लगे। तो वहां मौजूद उनके एक छोटे से फैन ने उनसे सेल्फी लेने की ख्वाहिश जाहिर की। जोकोविच उसके पास रुके और सेल्फी भी क्लिक की। इसके बाद फिर वो नीचे आ गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wimbledon (@wimbledon)

बता दें कि जोकोविच ने केवल विंबलडन (Wimbledon Final 2021) का ही खिताब अपने नाम नहीं किया है। बल्कि, इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम और फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम भी अपने नाम कर चुके हैं। 1969 में रॉड लावर के बाद सीजन के शुरूआती तीनों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़े बन गए हैं।

Editors pick