Tennis
Wimbledon 2021: विंबलडन फाइनल में पहुंचकर नोवाक जोकोविच इतिहास रचने से एक कदम दूर, नडाल फेडरर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

Wimbledon 2021: विंबलडन फाइनल में पहुंचकर नोवाक जोकोविच इतिहास रचने से एक कदम दूर, नडाल फेडरर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

Wimbledon 2021: 7वीं बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, 3-0 से डेनिस पर दर्ज की जीत
Wimbledon 2021: विंबलडन फाइनल में पहुंचकर नोवाक जोकोविच इतिहास रचने से एक कदम दूर, नडाल फेडरर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल: सर्बिया के स्टार प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 3-0 सेट से हराकर विंबलडन 2021 के फाइनल में जगह बनाई है. अब नोवाक जोकोविच का विंबलडन फाइनल […]

Wimbledon 2021: विंबलडन फाइनल में पहुंचकर नोवाक जोकोविच इतिहास रचने से एक कदम दूर, नडाल फेडरर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल: सर्बिया के स्टार प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 3-0 सेट से हराकर विंबलडन 2021 के फाइनल में जगह बनाई है. अब नोवाक जोकोविच का विंबलडन फाइनल (Wimbledon 2021 Final) में सामना इटली के बेरेटिनी से होगा. नोवाक जोकोविच 7वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं. पिछले 6 विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच सिर्फ 1 बार ही हारे हैं, जबकि उन्होंने अब तक 5 विंबलडन खिताब अपने नाम किए हैं. अब नोवाक जोकोविच की निगाहें अपने छठे विंबलडन खिताब और 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी.

राफेल नडाल ओर रोजर फेडरर की लिस्ट में शामिल होने से एक कदम दूर नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच 30वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं. नोवाक जोकोविच अब तक 19 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं जबकि 10 बार उन्हें ग्रैंडस्लैम फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी है. नोवाक जोकोविच अगर विंबलडन 2021 का खिताब जीत जाते हैं तो वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर राफेल नडाल और रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे.

फाइनल स्कोर

नोवाक जोकोविच –  7 , 7 , 7

डेनिस शापोवालोव – 6 , 5 , 5

तीसरा सेट – डेनिस शापोवालोव ने पहले सेट से लेकर अंतिम सेट तक कड़ी चुनौती तो दी, लेकिन अनुभवी नोवाक जोकोविच के विरुद्ध कोई सेट नहीं जीत सके. तीसरे सेट में भी नोवाक जोकोविच ने 7-5 से जीत दर्ज की, इसी के साथ मैच समाप्त और नोवाक जोकोविच अपने 20वें ग्रैंडस्लैम से बस एक कदम दूर.

दूसरा सेट दूसरे सेट में भी डेनिस शापोवालोव ने जीत के साथ शुरुआत तो की, लेकिन अंत इस सेट में भी पहले जैसा ही रहा. नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेट में 7-5 से डेनिस को हराया.

पहला सेट – नोवाक जोकोविच की पहले सेट में शुरुआत अच्छी नहीं रही, और कुछ अंक गवाने के बाद नोवाक ने वापसी की और इसे सेट के अंत तक जारी रखा. नोवाक जोकोविच और डेनिस शापोवालोव के बीच पहला सेट कड़ा रहा, लेकिन अनुभवी नोवाक ने पहले सेट को 7-6 से अपने नाम किया.

यह भी देखें – WI vs AUS Dream11 प्रिडिक्शन Windies vs Australia 1st T20I के लिए – फैंटसी टिप्स, प्लेइंग 11, कैप्टन, 10 जुलाई

नोवाक जोकोविच विंबलडन 2021

नोवाक जोकोविच विंबलडन 2021 सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं, तो वह 7वीं बार फाइनल खेलने उतरेंगे, और अपने छठे विंबलडन खिताब के लिए फाइनल में भिड़ेंगे. नोवाक जोकोविच ने 2011 में सबसे पहला विंबलडन खिताब अपने नाम किया था. विंबलडन 2019 में भी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन खिताब जीता था, यानी नोवाक इस टाइटल के डिफेंडिंग चैंपियन है.

 

Editors pick