Tennis
Wimbledon 2021 LIVE: मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना VS अंकिता रैना-रामकुमार रामनाथन के बीच होगा मुकाबला

Wimbledon 2021 LIVE: मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना VS अंकिता रैना-रामकुमार रामनाथन के बीच होगा मुकाबला

Wimbledon 2021 LIVE: मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना VS अंकिता रैना-रामकुमार रामनाथन के बीच होगा मुकाबला
Wimbledon 2021 LIVE: मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना VS अंकिता रैना-रामकुमार रामनाथन के बीच होगा मुकाबला- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अंकिता रैना शुक्रवार को चल रही विंबलडन चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में एक दूसरे से भिड़ेंगी। सानिया रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी जबकि अंकिता रामकुमार […]

Wimbledon 2021 LIVE: मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना VS अंकिता रैना-रामकुमार रामनाथन के बीच होगा मुकाबला- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अंकिता रैना शुक्रवार को चल रही विंबलडन चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में एक दूसरे से भिड़ेंगी। सानिया रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी जबकि अंकिता रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर टूर्नामेंट के पहले दौर में भाग लेंगी। मैच में चार भारतीय टेनिस खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें दोनों टीमें दूसरे दौर में जाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

ये भी पढ़ें- Euro 2020 QF Switzerland vs Spain LIVE: अंतिम 8 में स्विट्जरलैंड की नजरें स्पेन के साथ उटलफेर करने पर; SWI vs ESP

बता दें, सानिया और उनके युगल जोड़ीदार माटेक सैंड्स ने मौजूदा विंबलडन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सानिया और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार ने महिला युगल के पहले दौर में देसीरा क्रावज़िक और एलेक्सा गुआराची की युगल जोड़ी को आसानी से हरा दिया।

क्रावज़िक, गुआराची ने पहले सेट में सानिया और माटेक-सैंड्स को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, भारतीय टेनिस स्टार ने अपने साथी के साथ शुरुआती सेट 7-5 से जीत लिया।

जीत की लय पर सवार होकर सानिया और माटेक-सैंड्स ने दूसरे सेट में क्राव्ज़िक-गुआराची की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम की खोज को शैली में शुरू किया। यह मैच एक घंटे 28 मिनट तक चला और सानिया और उनके साथी ने 76 अंक जीते, जो उनके विरोधियों से 17 अधिक थे।

बता दें, सानिया के अलावा महिला डबल्स में अंकिता रैना भी हिस्सा ले रही हैं। वहीं पुरुष डबल्स में भारत की चुनौती पेश करने की जिम्मेदारी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण के कंधों पर है। भारतीय जोड़ी को एक दिन पहले ही टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन न मिल पाने की निराशा हाथ लगी थी। अब ये जोड़ी उसे पीछे छोड़ते हुए विंबलडन में अपना जलवा दिखाना चाहेगी।

Editors pick