Tennis
US OPEN 2021: Serena Williams, Sofia Kenin के बाद यूएस ओपन से बाहर होने वाले लेटेस्ट प्लेयर Milos Raonic, जानिए कारण

US OPEN 2021: Serena Williams, Sofia Kenin के बाद यूएस ओपन से बाहर होने वाले लेटेस्ट प्लेयर Milos Raonic, जानिए कारण

US OPEN 2021: Serena Williams, Sofia Kenin के बाद यूएस ओपन से बाहर होने वाले लेटेस्ट प्लेयर Milos Raonic, जानिए कारण
US OPEN 2021: Serena Williams, Sofia Kenin के बाद यूएस ओपन से बाहर होने वाले लेटेस्ट प्लेयर Milos Raonic, जानिए कारण- ग्रैंड स्लैम चैंपियन Sofia Kenin कोरोना संक्रमित पाईं गईं हैं। जिसके बाद उन्होंने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें, उन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज भी ले लिया था। […]

US OPEN 2021: Serena Williams, Sofia Kenin के बाद यूएस ओपन से बाहर होने वाले लेटेस्ट प्लेयर Milos Raonic, जानिए कारण- ग्रैंड स्लैम चैंपियन Sofia Kenin कोरोना संक्रमित पाईं गईं हैं। जिसके बाद उन्होंने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें, उन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज भी ले लिया था। इसके बाद भी वो पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 2020 में केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था। उन्हें न्यूयॉर्क में होने वाले टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता मिली थी। उसके बाद कनाडा के प्लेयर Milos Raonic यूएस ओपन से नाम वापस लेने वाले लेटेस्ट प्लेयर हैं। पहले सेरेना विलियम्स, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और सिमोना हालेप पहले ही यूएस ओपन से बाहर हो चुके हैं। US Open 2021, US OPEN, Grand Slam champion Sofia Kenin,Sofia Kenin Corona positive, Sofia Kenin, Serena Williams

  • Milos Raonic यूएस ओपन से हटें

यूएस ओपन 2021 से लगातार खिलाड़ियों के नाम वापस लेने की खबरें आ रही है। ताजा रिपोर्ट की बात करें तो कनाडा के प्लेयर Milos Raonic ने यूएस ओपन से हटने का फैसला लिया है। खिलाड़ी ने नाम वापस लेना का कारण उनकी चोट है, जिससे वह कई समय से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 विकेट 28 मिनट के अंदर गंवाएं, Rishabh Pant ने कहा, ‘हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे’

  • कोरोना संक्रमित हुई Sofia Kenin यूएस ओपन से बाहर

“मैं अगले कई सप्ताह स्वस्थ होने और इस स्वास्थ्य संबंधी गिरावट में अच्छा खेलने की तैयारी करने की योजना बना रही हूं। मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो न्यूयॉर्क में खेलेंगे।”

बता दें, 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुधवार को आगामी यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया था। सेरेना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी थी। उनसे पहले स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी खुद को इस टूर्नामेंट से अलग कर लिया था। फेडरर की सर्जरी होने वाली है।

सेरेना ने पोस्ट में लिखा था, “सावधानीपूर्वक विचार करने और अपने डॉक्टरों और मेडिकल टीम की सलाह लेने के बाद मैंने यूएस ओपन से हटने का फैसला किया है। यह फैसला हैमस्ट्रिंग को ठीक करने के लिए है। न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे रोमांचक शहरों में से एक है। साथ ही खेलने के लिए मेरे सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। मैं फैंस को मिस करूंगी। आपके निरंतर समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।” US Open 2021, US OPEN, Grand Slam champion Sofia Kenin,Sofia Kenin Corona positive, Sofia Kenin, Serena Williams

ये भी पढ़ें- US Open 2021: Venus Williams follows sister Serena, Federer and Nadal; becomes latest to opt out of Grand Slam

Editors pick