Tennis
US Open 2021 Winner: 18 वर्षीय Emma Raducanu ने यूएस ओपन में रचा इतिहास, पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी सेट

US Open 2021 Winner: 18 वर्षीय Emma Raducanu ने यूएस ओपन में रचा इतिहास, पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी सेट

US Open 2021 Winner: 18 वर्षीय Emma Raducanu ने यूएस ओपन का फाइनल जीतकर रचा इतिहास, बनाए कई रिकार्ड्स
US Open 2021 Winner: 18 वर्षीय Emma Raducanu ने यूएस ओपन में रचा इतिहास, पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी सेट- अमेरिकन ओपन 2021 के फाइनल मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की एमा रादुकानु (Emma Raducanu) ने इतिहास रच दिया है। वह ओपन एरा की पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने बतौर क्वालीफायर टूर्नामेंट की […]

US Open 2021 Winner: 18 वर्षीय Emma Raducanu ने यूएस ओपन में रचा इतिहास, पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी सेट- अमेरिकन ओपन 2021 के फाइनल मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की एमा रादुकानु (Emma Raducanu) ने इतिहास रच दिया है। वह ओपन एरा की पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने बतौर क्वालीफायर टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए ट्रॉफी जीती। यूएस ओपन 2021 के फाइनल में इंग्लैंड की एमा रादुकानु का मुकाबला कनाडा की लेला एनी फ़र्नांडिज़ (Leylah Fernandez) के साथ था। एमा ने लेला एनी को फाइनल में 2-0 से हराया।

US Open 2021 Winner: यूएस ओपन इतिहास में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी!

यूएस ओपन फाइनल में तय था कि इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा। दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थी। Emma Raducanu ने इस टूर्नामेंट में अपना जलवा कायम रखा, और बिना कोई सेट हारे टूर्नामेंट की विनिंग ट्रॉफी जीती। Emma ने Fernandez को 6-4, 6-3 से हराकर अपने रिकॉर्ड को बचाए रखा।

आपको बता दें कि Emma Raducanu ने यूएस ओपन के पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारा, यहां तक कि क्वालीफायर मुकाबलों में भी वह सभी सेट जीती थी। इसके अलावा Emma Raducanu पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है, जो बतौर क्वालीफायर टूर्नामेंट में एंट्री कर यूएस ओपन की चैंपियन बनी।

US Open 2021 Winner: चीन में जन्मी Emma Raducanu ने 5 साल में शुरू किया था टेनिस

यूएस ओपन का खिताब जीतकर एमा को रैंकिंग में आगे आएंगी, फिलहाल वह 150वें नंबर पर हैं। एमा की मां चीन से इंग्लैंड में शिफ्ट हुई थी, उस समय एमा की उम्र 2 साल की थी। एमा ने 5 साल की उम्र में पहली बार टेनिस खेला था। इसी साल एमा विंबलडन के चौथे राउंड तक पहुंची थी।

Editors pick