Tennis
US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, फैंस को मास्क से मिली राहत

US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, फैंस को मास्क से मिली राहत

US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, दर्शकों का मास्क पहनना अनिवार्य नहीं- covid19, covid19 USA, US Open news
US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, फैंस को मास्क से मिली राहत- यूएस ओपन 2021 के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। उससे पहले आयोजकों ने कोविड नियमों में राहत देते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। दर्शकों के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इस […]

US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, फैंस को मास्क से मिली राहत- यूएस ओपन 2021 के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। उससे पहले आयोजकों ने कोविड नियमों में राहत देते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। दर्शकों के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इस टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान मास्क पहनना या टीकाकरण का सबूत पेश करना अनिवार्य नहीं होगा। कोरोना वायरस के कारण एक साल पहले यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था, लेकिन इस बार स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना है। US Open 2021, US Open, covid19, covid19 USA, US Open news- Follow hindi.insidesport.in

अमेरिकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य कोविड के सभी मामलों को रोकना नहीं है। अभी कोविड का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह का पछतावा हो। हम अब भी लोगों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें वास्तव में मास्क पहनना चाहिए हालांकि हम उन्हें इसके लिये मजबूर नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि जिनका टीकाकरण हो गया है उनमें से भी कुछ मास्क पहनेंगे। ’’

ये भी पढ़ें- US OPEN 2021: Serena Williams के बाद Sofia Kenin भी यूएस ओपन से बाहर, पाईं गईं कोरोना पॉजिटिव

वर्ष का अंतिम ग्रैंडस्लैम सोमवार (30 अगस्त) से न्यूयॉर्क में शुरू होगा। अमेरिका में कोविड-19 के नये मामले लगभग 150,000 प्रतिदिन पर पहुंच गये हैं जो जनवरी के बाद से सर्वाधिक हैं। इनमें डेल्टा प्रकार से जुड़े मामले अधिक हैं।

यूएस ओपन को शुरू होने से पहले अब तक कई झटके लग चुके हैं। दिग्गज और स्टार खिलाड़ियों ने अलग-अलग कारणों से अपना नाम वापस ले लिया। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुधवार को नाम वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें- US Open 2021: From Serena Williams to Rafael Nadal to Roger Federer; 5 tennis stars who pulled out / withdrawn from US Open

सेरेना से पहले स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी खुद को इस टूर्नामेंट से अलग कर लिया था। मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने चोट के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। वे इस बार खिताब बचाने के लिए टूर्नामेंट में नहीं उतरेंगे।

US Open 2021, US Open, covid19, covid19 USA, US Open news- Follow hindi.insidesport.in

Editors pick