Tennis
US Open 2021 Qualifiers Result: Prajnesh Gunneswaran यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, Christopher Eubanks से होगा मुकाबला

US Open 2021 Qualifiers Result: Prajnesh Gunneswaran यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, Christopher Eubanks से होगा मुकाबला

US Open 2021 Qualifiers Result: Prajnesh Gunneswaran यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, Christopher Eubanks से होगा मुकाबला
US Open 2021 Qualifiers Result: Prajnesh Gunneswaran यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, Christopher Eubanks से होगा मुकाबला – भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने कनाडा के ब्रायडन शनर को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। Gunneswaran vs Schnur, India at US […]

US Open 2021 Qualifiers Result: Prajnesh Gunneswaran यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, Christopher Eubanks से होगा मुकाबला – भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने कनाडा के ब्रायडन शनर को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Gunneswaran vs Schnur, India at US Open, Prajnesh Gunneswaran, US Open 2021 Qualifiers, US Open 2021, Christopher Eubanks, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- US Open 2021: टेनिस ग्रैंड स्लैम को लगा बड़ा झटका, रोजर फेडरर के बाद इस स्टार प्लेयर ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

विश्व में 156वें नंबर के गुणेश्वरन ने बुधवार की रात को विश्व में 232वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी को एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया। इस 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के ही क्रिस्टोफर इयुबैंक्स से होगा।

गुणेश्वरन ने 2019 में इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी। तब वह पहले दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार गये थे। पुरुष एकल में भारत की उम्मीद अब गुणेश्वरन पर ही टिकी है क्योंकि सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। महिला एकल में अंकिता रैना भी पहले दौर में हार गयी थी।

  • प्रजनेश गुणेश्वरन दुनिया में 152वें स्थान पर हैं जबकि यूबैंक्स 216वें स्थान पर हैं।  
  • उन्होंने डबल्स में 2 एटीपी चैलेंजर्स और 8 आईटीएफ खिताब जीते हैं।
  • उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक जीता था।
  • यूबैंक्स ने पुरुष एकल में 6 चैलेंजर्स और आईटीएफ फाइनल खेले हैं और अपने 50 प्रतिशत मैच जीते हैं।

 

गुणेश्वरन ने सभी चार ग्रैंड स्लैम- ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन (2019) के मुख्य ड्रॉ में खेले हैं। अब, वह यूएस ओपन में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

Gunneswaran vs Schnur, India at US Open, Prajnesh Gunneswaran, US Open 2021 Qualifiers, US Open 2021, Christopher Eubanks, Follow live https://hindi.insidesport.in/

US Open 2021: Draws, Schedule, Timing, Qualifiers, Top seeds, prize money, LIVE streaming; all you need to know

Editors pick