Tennis
US Open 2021: केई निशिकोरी को हराकर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे

US Open 2021: केई निशिकोरी को हराकर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे

US Open 2021: केई निशिकोरी को हराकर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे
US Open 2021: केई निशिकोरी को हराकर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे- सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने शनिवार को अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में केई निशिकोरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने फ्लशिंग मिडोज पर लगातार 14वीं बार खेलते हुए निशिकोरी से पिछड़ने के बाद वापसी करते […]

US Open 2021: केई निशिकोरी को हराकर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे- सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने शनिवार को अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में केई निशिकोरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने फ्लशिंग मिडोज पर लगातार 14वीं बार खेलते हुए निशिकोरी से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-7 (4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर करियर ग्रैंड स्लैम के अपने सपने को पूरा करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।

Novak Djokovic, US Open 2021, Kei Nishikori, US Open schedule, US Open live, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- US OPEN 2021: यूएस ओपन में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका के बाद वर्ल्ड नंबर-1 Ashleigh Barty भी हारीं

मैच के दौरान वह अपने हाव भाव को व्यक्त करने में झिझके नहीं। वह इस दौरान अपनी छाती थपथपाते हुए और मुठ्ठी को ऊपर उठाते हुए दिखे। विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं कोर्ट पर इस तरह के भावुक क्षणों को दिखाने की योजना नहीं बनाता। भावनायें बस दिख जाती हैं। ’’

चौंतीस वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘जब आप कड़े मुकाबले में हो और जब आपको लगे कि यह क्षण बहुत महत्वपूर्ण है तो आप इन्हें बाहर निकालना चाहते हो और आप ऐसा कर देते हो। ’’

इस साल ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में जोकोविच की यह 24वीं जीत है। इस साल फरवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फार्म में हैं।

जोकोविच 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के सपने को पूरा करने के लिये उन्हें अगले हफ्ते चार और मैच जीतने होंगे।

US Open 2021 LIVE, Day 7: Medvedev, Krejcikova, Halep to play round of 16 matches on Sunday- Follow LIVE updates

सर्बिया का यह खिलाड़ी अगर यहां खिताब जीत लेता है तो यह उनका रिकॉर्ड 21वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। वह अभी 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। शनिवार को अगले दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में विम्बलडन के उप विजेता माटियो बेरेटिनी और जानिक सिनर शामिल हैं, दोनों इटली के हैं। इस तरह टूर्नामेंट के 140 साल के इतिहास में पहली बार इटली के खिलाड़ी अमेरिकी ओपन के चौथे दौर तक पहुंचे हैं।

Novak Djokovic, US Open 2021, Kei Nishikori, US Open schedule, US Open live, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick