Tennis
US Open 2021: Novak Djokovic 21वें ग्रैंड स्लैम के नजदीक पहुंचे, अमेरिकी चुनौती समाप्त करके क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

US Open 2021: Novak Djokovic 21वें ग्रैंड स्लैम के नजदीक पहुंचे, अमेरिकी चुनौती समाप्त करके क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

US Open 2021, Novak Djokovic, US Open 2021 live, US Open, novak djokovic vs jenson brooksby, jenson brooksby
US Open 2021: Novak Djokovic 21वें ग्रैंड स्लैम के नजदीक पहुंचे, अमेरिकी चुनौती समाप्त करके क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह- दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने चौथे दौर में पुरूष एकल में अमेरिकी चुनौती समाप्त करते हुए 20 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी […]

US Open 2021: Novak Djokovic 21वें ग्रैंड स्लैम के नजदीक पहुंचे, अमेरिकी चुनौती समाप्त करके क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह- दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने चौथे दौर में पुरूष एकल में अमेरिकी चुनौती समाप्त करते हुए 20 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी को हरा दिया। जोकोविच मैच में एक सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। US Open 2021, Novak Djokovic, US Open 2021 live, US Open, novak djokovic vs jenson brooksby, jenson brooksby- follow hindi.insidesport.in

कैलिफोर्निया के वाइल्ड कार्डधारी ब्रूक्सबी विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर हैं और पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर तक पहुंचे। लेकिन सामना जोकोविच से था जो पिछले 52 साल में एक कैलेंडर वर्ष में सारे ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरूष खिलाड़ी बनने से तीन जीत दूर हैं। उन्होंने 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करके इस साल ग्रैंडस्लैम में जीत का रिकॉर्ड 25-0 कर लिया।

ये भी पढ़ें- US Open 2021: उलटफेर का दौर जारी, Leyla Fernandez ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; Barbora Krejcikova ने मुगुरूजा को हराया

जोकोविच रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से भी तीन जीत दूर हैं। रोजर फेडरर, रफेल नडाल और जोकोविच के नाम इस समय 20 ग्रैंडस्लैम हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार मेजबान देश का कोई भी खिलाड़ी महिला या पुरूष वर्ग में अंतिम आठ में नहीं पहुंचा है। अब जोकोविच का सामना इटली के छठी रैंकिंग वाले माटेओ बेरेटिनी से होगा जिन्हें उन्होंने विम्बलडन फाइनल में हराया था।

महिला वर्ग में 18 वर्ष की ब्रिटिश क्वालीफायर एम्मा राडुकानू ने गैर वरीय शेल्बी रोजर्स को 6-2, 6-1 से हराया। रोजर्स ने तीसरे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को मात दी थी लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकीं। US Open 2021, Novak Djokovic, US Open 2021 live, US Open, novak djokovic vs jenson brooksby, jenson brooksby- follow hindi.insidesport.in

Editors pick