Tennis
US Open 2021 LIVE: दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी Stefanos Tsitsipas उलटफेर का शिकार, स्पेनिश युवा Alcaraz Garfia ने हराया

US Open 2021 LIVE: दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी Stefanos Tsitsipas उलटफेर का शिकार, स्पेनिश युवा Alcaraz Garfia ने हराया

US Open 2021 LIVE, US OPEN 2021, US OPEN, Tennis, Stefanos Tsitsipas, Spain, Alcaraz Garfia
US Open 2021 LIVE: दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी Stefanos Tsitsipas उलटफेर का शिकार, स्पेनिश युवा Alcaraz Garfia ने हराया- राफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे स्पेन के 18 वर्ष के कार्लोस अलकारेज ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास […]

US Open 2021 LIVE: दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी Stefanos Tsitsipas उलटफेर का शिकार, स्पेनिश युवा Alcaraz Garfia ने हराया- राफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे स्पेन के 18 वर्ष के कार्लोस अलकारेज ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर उलटफेर कर दिया। अलकारेज ने चार घंटे तक चला मुकाबला 6-3, 4-6, 7-6, 0-6, 7-6 से जीता। वह 1989 के बाद से अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा पुरूष खिलाड़ी बन गए। पीट सम्प्रास और माइकल चांग ने 1989 में यह कमाल किया था। US OPEN 2021, US OPEN, Tennis, Stefanos Tsitsipas, Spain, Alcaraz Garfia – follow hindi.insidesport.in

US Open 2021 LIVE:  अमेरिकी ओपन में इस साल पूरी तादाद में जमा दर्शकों ने ‘लेट्स गो कार्लोस’ के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की। इससे पहले गारबाइन मुगुरूजा , सिमोना हालेप और एंजेलिक करबर तीसरे दौर में जीत गई। मुगुरूजा ने तीन बार की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 3 -6, 6-2 से हराया। अब उनका सामना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा। पांच साल पहले यहां खिताब जीतने वाली करबर ने 2017 की चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस को 5-7, 6-2, 6-3 से मात दी। हालेप ने एलेना रिबाकिना को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया।

ये भी पढ़ें- US Open 2021 LIVE- डिफेंडिंग चैंपियन Naomi Osaka यूएस ओपन से हुईं बाहर, 18 साल की Annie Fernandez ने की यादगार वापसी

US Open 2021 LIVE: दूसरी ओर, पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में कनाडा की 18 वर्ष की लीला फर्नांडिज से हार गईं। इसके बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकी और रैकेट तोड़ दिया। प्वाइंट के बीच काफी समय लेने के लिये दर्शकों ने ओसाका की काफी हूटिंग भी की। वह आखिर में 5-7, 6 -7, 6-4 से हार गईं। दुनिया की 73वें नंबर की खिलाड़ी लीला पहली बार ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंची है।

ग्रैंडस्लैम में लगातार 16 मैच और चार खिताब जीतकर आई ओसाका का फ्रेंच ओपन के बाद यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था। फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जीतने के बाद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से नाम वापिस ले लिया था। वह विम्लबडन भी नहीं खेली थी लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था जहां उन्होंने अग्निकुंड भी प्रज्जवलित किया था।

US OPEN 2021, US OPEN, Tennis, Stefanos Tsitsipas, Spain, Alcaraz Garfia-follow hindi.insidesport.in

Editors pick