Tennis
US Open 2021: भारतीय मूल के Rajeev Ram और इंग्लैंड ने Joe Salisbury ने जीता मिक्स्ड डबल का खिताब

US Open 2021: भारतीय मूल के Rajeev Ram और इंग्लैंड ने Joe Salisbury ने जीता मिक्स्ड डबल का खिताब

US Open 2021: भारतीय मूल के Rajiv Ram और इंग्लैंड ने Joe Salisbury ने जीता मिक्स्ड डबल का खिताब
US Open 2021: भारतीय मूल के Rajeev Ram और इंग्लैंड ने Joe Salisbury ने जीता मिक्स्ड डबल का खिताब- जो सालीसबरी और राजीव राम की जोड़ी ने शुक्रवार को जेमी मरे और ब्रुनो सोरेस की जोड़ी को हराकर अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया। यह इस जोड़ी का […]

US Open 2021: भारतीय मूल के Rajeev Ram और इंग्लैंड ने Joe Salisbury ने जीता मिक्स्ड डबल का खिताब- जो सालीसबरी और राजीव राम की जोड़ी ने शुक्रवार को जेमी मरे और ब्रुनो सोरेस की जोड़ी को हराकर अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया। यह इस जोड़ी का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। शुक्रवार को हुए पुरूष युगल फाइनल (US Open 2021 Final) में इस जोड़ी ने मरे और सोरेस की जोड़ी को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।

सालीसबरी और राम ने एक साथ खेलते हुए 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब हासिल किया था। सालीसबरी के पास अमेरिकी ओपन में अब युगल खिताब दोगुना करने का मौका है। वह शनिवार को मिश्रित युगल का फाइनल खेलेंगे। उन्होंने अपनी जोड़ीदार डिजायरे क्रावकजिक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला और आस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी को 7-2 6-4 से शिकस्त देकर मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश किया।

महिला युगल का फाइनल रविवार को खेला जायेगा जिसमें कोको गॉफ और कैटी मैकनैली की जोड़ी अपना पहला मेजर खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी।

ब्रिटिश खिलाड़ी सालीसबरी अब बॉब ब्रायन के बाद अमेरिकी ओपन में पुरूष और मिश्रित युगल का खिताब हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे हैं। ब्रायन ने 2010 में यह उपलब्धि हासिल की थी।


यह भी पढ़ें- Novak Djokovic ने 31वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचकर की Roger Federer की बराबरी, कड़े मुकाबले में Alexander Zverev को हराया

सालीसबरी और क्रावकजिक ने फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। क्रावकजिक ने नील स्कुपस्की के साथ विम्बलडन का युगल खिताब हासिल किया था। इस तरह यह अमेरिकी खिलाड़ी 2015 के बाद एक साल में तीन ग्रैंडस्लैम मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन सकती हैं। 2015 में मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस ने एक साल में तीन मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किये थे।

गॉफ (17 वर्ष) और मैकनेली (19 वर्ष) की 11वीं वरीय अमेरिकी जोड़ी महिला युगल फाइनल में सैम स्टोसुर और झांग शुआई की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी। पीटीआई भाषा

Editors pick