Tennis
US Open 2021: Emma Raducanu की एकतरफा जीत, फाइनल में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड

US Open 2021: Emma Raducanu की एकतरफा जीत, फाइनल में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड

US Open 2021: Emma Raducanu की एकतरफा जीत, फाइनल में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड
US Open 2021: Emma Raducanu की एकतरफा जीत, फाइनल में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड: यूएस ओपन 2021 विमेंस सिंगल के दूसरे सेमीफाइनल में एमा रादुकानु का मुकाबला मारिया साकारी के साथ हुआ। एकतरफा जीत के साथ एमा रादुकानु ने यूएस ओपन 2021 के फाइनल में जगह बनाई। पूरे मुकाबले में एमा रादुकानु कभी भी पिछड़ती हुई नजर […]

US Open 2021: Emma Raducanu की एकतरफा जीत, फाइनल में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड: यूएस ओपन 2021 विमेंस सिंगल के दूसरे सेमीफाइनल में एमा रादुकानु का मुकाबला मारिया साकारी के साथ हुआ। एकतरफा जीत के साथ एमा रादुकानु ने यूएस ओपन 2021 के फाइनल में जगह बनाई। पूरे मुकाबले में एमा रादुकानु कभी भी पिछड़ती हुई नजर नहीं आई। रिकॉर्ड जीत के साथ फाइनल में पहुंची एमा का खिताबी मुकाबला कनाडा की लेला एनी फ़र्नांडिज़ (Emma Raducanu vs Leylah Fernandez) के साथ होगा।

US Open 2021: पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारी Emma Raducanu

एमा रादुकानु का टूर्नामेंट में सफर किसी सपने से कम नहीं रहा है। 18 साल की इंग्लिश प्लेयर एमा ने टूर्नामेंट के एक भी मुकाबले में कोई सेट नहीं हारा है। लगातार जीत का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में भी कायम रहा, और 2-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 150वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एमा का यह पहला ग्रैंडस्लैम है, जबकि इससे पहले इसी साल विंबलडन में वह चौथे राउंड से बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़ें – एक ओवर में 6 छक्के लगाकर Jaskaran Malhotra ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिब्स के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी, देखें Video

फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर खिलाड़ी

एमा पहली खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने बतौर क्वालीफायर टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले कोई क्वालीफायर खिलाड़ी सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सका था।

Editors pick