Tennis
Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त Elina Svitolina हुई उलटफेर की शिकार, Magda Linette ने हराया

Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त Elina Svitolina हुई उलटफेर की शिकार, Magda Linette ने हराया

तीसरी वरीयता प्राप्त Elina Svitolina हुई विंबलडन में उलटफेर की शिकार
Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) विंबलडन महिलाओं के ड्रॉ में उलटफेर का शिकार हो गई जिन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे (Magda Linette) ने 6-3, 6-4 से हराया. डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में शीर्ष 11 में से आठ खिलाड़ी हार, नाम वापिस लेने या चोट के कारण विम्बलडन से […]

Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) विंबलडन महिलाओं के ड्रॉ में उलटफेर का शिकार हो गई जिन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे (Magda Linette) ने 6-3, 6-4 से हराया.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में शीर्ष 11 में से आठ खिलाड़ी हार, नाम वापिस लेने या चोट के कारण विम्बलडन से बाहर हो चुके हैं.

लिनेटे में मैच में 28 विनर लगाए जबकि एलिना आठ ही लगा सकी. विश्व रैंकिंग में 44 वें नंबर पर काबिज लिनेटे ने इससे पहले शीर्ष 15 में शामिल किसी खिलाड़ी को नहीं हराया है.

फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबरा क्रेइसिकोवा (Barbora Krejcikova) ने एंड्रिया पेटकोविच को 7-5, 6-4 से हराकर अपना विजय अभियान 14 मैचों का कर लिया.

क्रेइसिकोवा फ्रेंच ओपन और विंबलडन (Wimbledon) लगातार जीतने वाली सेरेना विलियम्स (2015) के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में है. वह पहली बार टूर्नामेंट के एकल वर्ग में खेल रही हैं.


पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 6-2, 6-3 से हराया. पिछले साल अमेरिकी ओपन फाइनल और इस साल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले ज्वेरेव विम्बलडन में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं गए हैं.

अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पी ने क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-3 से हराया.

नोट – भाषा

ये भी पढे़ं – Tokyo Olympics: नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, नाओमी ओसाका, ऐश बार्टी का नाम टोक्यो ओलंपिक प्रवेश सूची में

Editors pick