Athletics
Tokyo Olympics Day 3 Live: Manu Bhaker ने किया निराश; सिंधु ने जीता अपना मुकाबला, Mary Kom करेंगी आज अपने अभियान की शुरुआत: Follow live updates India today at Olympics

Tokyo Olympics Day 3 Live: Manu Bhaker ने किया निराश; सिंधु ने जीता अपना मुकाबला, Mary Kom करेंगी आज अपने अभियान की शुरुआत: Follow live updates India today at Olympics

Olympics 2021 India schedule 25 July: रविवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल, भारत में कितने बजे और कहां देखें Live Match
Olympics 2021 India schedule 25 July: टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल, सभी मैचों की टाइमिंग, और कहां देखें Live Match: टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई को भारत के कई स्टार एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उतरेंगे। टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza), अंकिता रैना (Ankita Raina), एम सी […]

Olympics 2021 India schedule 25 July: टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल, सभी मैचों की टाइमिंग, और कहां देखें Live Match: टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई को भारत के कई स्टार एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उतरेंगे। टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza), अंकिता रैना (Ankita Raina), एम सी मैरीकॉम (Mary Kom) बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu), भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) समेत कई मैच होने हैं। आपको बताते हैं रविवार 25 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में किस भारतीय प्लेयर का मुकाबला भारतीय समयनुसार कितने बजे (Tokyo Olympic Schedule IST) से शुरू होगा।

जानिए आज के मैचों के नतीजे- 

Boxing

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 – 1 से शिकस्त दी।

Table Tennis 

टोक्यो ओलंपिक का आज तीसरा दिन जारी है| भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने वुमन्स सिंगल्स में Margaryta Pesotska को 4-3 से हरा दिया है|

Table Tennis 

भारत के साथियान ज्ञानशेखरन Lam Siu Hang के खिलाफ अपना मुकाबला 4- 3 से हार गए हैं| पहला गेम हारने के बाद साथियान ने काफी शानदार तरीके से वापसी करते हुए तीन आगे के तीन गेम जीते लेकिन Lam Siu Hang ने हार नहीं मानी और अगले तीनों गेमों में साथियान को हराकर ये मैच जीता|

टेनिस ( Tennis)

भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को तोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई । सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 . 0 से जीतकर शानदार शुरूआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी । भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6 . 0, 7 . 6, 10 . 8 से हार गई ।

आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक

टोक्यो 2020 की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में पहली बार ओलंपिक में खेलने उतरी भारत की Pranati Nayak ऑल-अराउंड फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सकी हैं. जिम्नास्ट प्रणति नायक क्वालीफिकेशन में 42.565 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही|

Tokyo Olympics- Badminton

भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की । रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 58वीं रैंकिंग वाली इस्राइली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 21 . 7, 21 . 10 से 28 मिनट में यह मुकाबला जीता ।

 

  • भारत के अर्जुन और अरविंद नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स के सेमीफाइनल में

भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने तोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली । भारतीय जोड़ी ने 6 : 51 . 36 का समय निकाला । अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे । शुरूआती 1000 मीटर तक चौथे स्थान पर चल रही इस जोड़ी ने बाद में रफ्तार पकड़कर तीसरा स्थान हासिल किया ।

वुमन्स 10 मीटर एयर पिस्टल ( मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल)

शूटिंग में भारत की पदक की उम्मीदों को दूसरे दिन भी बड़ा झटका लगा। वुमन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में ही हारकर स्टार खिलाड़ी मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल बाहर हो गईं। मनु 575 के स्कोर के साथ 12वें और देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं । बेहद प्रतिस्पर्धी इस वर्ग में 53 में से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया । शीर्ष पर रही चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया । यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं ।

Olympics 2021 India schedule 25 July: टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

निशानेबाजी: Shooting

सुबह 05:30 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर (manu bhaker)

सुबह 07:45 बजे : महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल

सुबह 06:30 बजे: स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन – पहला दिन (मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा)

सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार।

टेनिस: Tennis

सुबह 7:30 बजे से शुरू – महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना (Ankita Raina) बनाम लिडमयला और नादिया किचनोक (यूक्रेन)

बैडमिंटन: Badminton 

सुबह 7:10 बजे – महिला एकल ग्रुप मैच में पीवी सिंधु  (PV Sindhu) बनाम केसेनिया पोलिकारपोवा (इस्राइल)

दोपहर 12:00 बजे : पुरूष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल

यह भी पढ़ें – India Weightlifting at Tokyo Olympics Live: Mirabai Chanu- मीराबाई चानू ने रचा इतिहास; टोक्यो ओलंपिक में दिलाया भारत को पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी

नौकायन : Sailing

सुबह 08:35 बजे:– महिला वन पर्सन डिंघी – लेजर रेडियल (पहली रेस, दूसरी रेस) नेत्रा कुमानन

सुबह 11:05 बजे : पुरूषों की वन पर्सन डिंघी – लेजर (पहली रेस, दूसरी रेस) भारत के विष्णु सरवनन

नौकायन : Sailing 

सुबह 6 बजकर 40 मिनट : लाइटवेट पुरूष डबल स्कल्स रेपेशाज (भारत)

कलात्मक जिमनास्टिक्स (Artistic Gymnastics)

सुबह 6:30 बजे : महिला क्वालीफिकेशन – सब डिविजन- प्रणति नायक

मुक्केबाजी: Boxing 

दोपहर 01:30 बजे : 51 किग्रा के शुरूआती राउंड 32 मुकाबले में एम सी मैरीकॉम बनाम हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिका गणराज्य)

दोपहर 03:06 बजे : 63 किग्रा के शुरूआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)

टेबल टेनिस: Table Tennis

सुबह 10:30 बजे : पुरूष एकल दूसरा दौर : जी साथियान बनाम लाम सियु हांग (हांगकांग)

दोपहर 12:00 बजे: महिला एकल दूसरा दौर : मनिका बत्रा बनाम मारग्रेटा पेसोत्सका (यूक्रेन)

तैराकी : Swimming

दोपहर तीन बजकर 32 मिनट : महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक : पहली हीट – माना पटेल

दोपहर चार बजकर 26 मिनट : पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक : तीसरी हीट – श्रीहरि नटराज

हॉकी: Hockey

दोपहर 03:00 बजे – पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया

Olympics 2021 India schedule 25 July: टोक्यो ओलंपिक मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में टोक्यो ओलंपिक मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स चैनलों पर होगी। टोक्यो ओलंपिक मैचों को मोबाइल पर सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है। साथ ही जिओ टीवी पर मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Editors pick