Tennis
Tokyo Olympics: कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में

Tokyo Olympics: कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में

Tokyo Olympics: कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में
Tokyo Olympics: कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में- सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी टोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी। टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग […]

Tokyo Olympics: कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में- सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी टोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी।

टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग के एकल में 17 वर्षीय कोको गॉ, आस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता ब्राडी, जेसिका पेगुला और एलिसन रिस्के जबकि पुरुष वर्ग के एकल में टॉमी पॉल, फ्रांसिस टिफोउ, टेनिस सैंडग्रेन और मार्कोस गिरोन शामिल हैं।

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी। इन दोनों के नाम पर इस खेल महाकुंभ में नौ पदक दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन ने भी ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल टेनिस चैंपियन सेरेना विलियम्स ने रविवार को कहा कि वो टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिकी टीम में नहीं होंगी. 39 वर्षीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं वास्तव में ओलंपिक की सूची में नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं हैं. अगर यह सही है तो मुझे वहां नहीं होना चाहिये.’’

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद की पुष्टि

एटीपी रैंकिंग में अमेरिका के चोटी के चार पुरुष खिलाड़ियों रीली ओपेल्का, जॉन इसनर, टेलर फ्रिट्ज और सेबेस्टियन कोर्डा ने भी ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अमेरिकी खिलाड़ियों में छठे नंबर पर काबिज सैम क्वेरी ने भी इन खेलों का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय किया है।

नोट ( भाषा)

Editors pick