Tennis
French Open Final: बारबोरा क्रेजीकोवा बनी चैंपियन, देखिए कैसी रही उनकी जीत

French Open Final: बारबोरा क्रेजीकोवा बनी चैंपियन, देखिए कैसी रही उनकी जीत

French Open Final: Barbora और Pavlyuchenkova के बीच खिताब के लिए जंग आज, भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच
French Open Final: बारबोरा क्रेजीकोवा बनी चैंपियन, देखिए कैसी रही उनकी जीत – बारबरा क्रेजसिकोवा ने 31वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 2-1 सेट से हराया, बारबोरा ने पहले सेट में शानदार तरीके से 6-1 से जीत दर्ज की, हालांकि दूसरे सेट में वह हार गई और अनास्तासिया ने बारबोरा को 6-2 से मात देकर […]

French Open Final: बारबोरा क्रेजीकोवा बनी चैंपियन, देखिए कैसी रही उनकी जीत – बारबरा क्रेजसिकोवा ने 31वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 2-1 सेट से हराया, बारबोरा ने पहले सेट में शानदार तरीके से 6-1 से जीत दर्ज की, हालांकि दूसरे सेट में वह हार गई और अनास्तासिया ने बारबोरा को 6-2 से मात देकर 1-1 से सेट बराबर किया. इसके बाद बारबोरा ने अंतिम सेट में 6-4 से जीत दर्ज करके अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता. आपको बता दें कि बारबोरा 1981 में हाना मांडलिकोवा के बाद रोलैंड-गैरोस एकल खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बन गई है. फ्रेंच ओपन महिला वीमेन फाइनल का मैच 1 घंटे 5 मिनट तक चला.

French Open Final Update

Set 1 – Barbora 6-1 Pavlyuchenkova

Set 2 – Barbora 2-6 Pavlyuchenkova

Set 3 – Barbora 6-4 Pavlyuchenkova

आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल मैच में रूस की Pavlyuchenkova ने Zidansek को 7-5, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में बारबोरा ने मरिया सक्कारी को मात दी, और फाइनल में प्रवेश किया. Barbora और Pavlyuchenkova दोनों के लिए ही यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल मैच होगा, और जीतने वाली प्लेयर पहली बार ग्रैंडस्लैम अपने नाम करेगी. चलिए आपको बताते हैं कि फ्रेंच ओपन महिला सिंगल का फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कब और किस चैनल पर होगी.

यह भी पढ़ें- COVID Relief: युवराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश के लिए भेजा ‘कोविड क्रिटिकल केयर बेड और चिकित्सा उपकरण’

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर, पहली बार नडाल को सेमीफाइनल में मिली हार

फ्रेंच ओपन पुरुष फाइनल से पहले शुक्रवार को राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमे नोवाक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि पहली बार है जब किसी प्लेयर ने राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त दी है. इसी के साथ राफेल नडाल का 14वें फ्रेंच ओपन और 21वें ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना इस ग्रैंडस्लैम में अधूरा रह गया.

 

Editors pick