Tennis
French Open Final: Novak Djokovic बने चैंपियन, जीता 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब

French Open Final: Novak Djokovic बने चैंपियन, जीता 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब

French Open Final Live: Novak Djokovic ने Stefanos Tsitsipas को हराकर जीता अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब
French Open Final Live: Novak Djokovic ने Stefanos Tsitsipas को हराकर जीता अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को पांच सेट तक चले फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष […]

French Open Final Live: Novak Djokovic ने Stefanos Tsitsipas को हराकर जीता अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को पांच सेट तक चले फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का दूसरा और कुल 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.

पांचवें वरीय सितसिपास ने पहले दो सेट 7-6, 6-2 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन शीर्ष वरीय जोकोविच ने अगले दो सेट 6-3, 6-2 से जीतकर मुकाबले को पांचवें और निर्णायक सेट में खींच दिया.

निर्णायक सेट में जोकोविच ने तीसरे गेम में सितसिपास की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई और फिर इसे अंत कायम रखते हुए 6-4 से सेट अपने नाम करते हुए मैच और खिताब जीत लिया. जोकोविच के पास पांचवें गेम में भी यूनान के खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. सर्बियाई खिलाड़ी ने इसके बाद 10वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

 

जोकोविच ने सितसिपास का यूनान का पहला ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया. जोकोविच अब रोजर फेडरर और रफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

बाइस साल के सितसिपास को पीठ में दर्द के कारण मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के बाद कोर्ट पर ही अपने ट्रेनर से उपचार भी कराना पड़ा. जोकोविच इससे पहले भी अपने करियर में पांच बार पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इस मुकाबले से पहले पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सेमीफाइनल में एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी और रोलां गैरो के बेताज बादशाह रफेल नडाल को हराने वाले जोकोविच 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे थे जबकि यूनान के खिलाड़ी ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

जोकोविच ने अच्छी शुरुआत की थी और उनके पास पहले सेट में अपनी सर्विस पर जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले नौ में से आठ अंक गंवा दिए और टाईब्रेकर में भी 0-4 से पिछड़ गए जिसके बाद सितसिपास को पहले सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.

सितसिपास ने दूसरे सेट में दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़कर 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी अगले दो सेट आसानी से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर करने में सफल रहा.

SET 1 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने एक घंटे 8 मिनट के बाद पहला सेट टाई ब्रेकर की मदद से नोवाक जोकोविच के खिलाफ जीता. सितसिपास ने टाई-ब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को भारी दबाव में रखा. टाई-ब्रेकर जीता 8-6 से जीता.

SET 2- सितसिपास ने इसमें भी बढ़त बनाई हुई है. वो पांच गेम जीत चुके हैं जबकि नोवाक के खाते में दो है. सितसिपास ने दूसरा सेट आसानी से जीतते हुए नोवाक को परेशानी में डाल दिया है. सितसिपास ने दूसरा सेट 6-2 से जीता. 

SET 3- फाइनल के तीसरे सेट में नोवाक जोकोविच ने वापसी करते हुए चार गेम जीत लिया है.  नोवाक ने तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया. 

SET 4- चौथे सेट में भी नोवाक ने बढ़त हासिल कर ली है.  नोवाक जोकोविच ने लगातार दूसरे सेट अपने नाम किया उन्होंने चौथे सेट में सितसिपास को 6-2 से हराया.

SET 5- नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर बढ़त बना ली है और वो फाइनल जीतने के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने पांचवे सेट में सितसिपास को 6-4 मात देकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और 19वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता.

 

Novak Djokovic Vs Stefanos Tsitsipas Final

अनुभवी नोवाक जोकोविच के सामने होंगे युवा स्टेफानोस सितसिपास

एक तरह नोवाक जोकोविच होंगे, जो दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे तो दूसरी तरफ स्टेफानोस सितसिपास होंगे जो इतिहास में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. नोवाक जोकोविच का ये छठा फ्रेंच ओपन फाइनल मुकाबला है.

फ्रेंच ओपन महिला सिंगल की विजेता बारबोरा क्रेजीकोवा

शनिवार को हुए फ्रेंच ओपन वीमेन सिंगल फाइनल मुकाबले में बारबोरा क्रेजीकोवा ने 31वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया. आपको बता दें कि वह 1981 में हाना मांडलिकोवा के बाद रोलैंड-गैरोस एकल खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बन गई है.

Editors pick