Tennis
French Open 2021 शुरू होने से पहले राफेल नडाल के स्टेचू का हुआ अनावरण, जानिए इस खूबसूरत स्टेचू की खूबियां

French Open 2021 शुरू होने से पहले राफेल नडाल के स्टेचू का हुआ अनावरण, जानिए इस खूबसूरत स्टेचू की खूबियां

French Open 2021 शुरू होने से पहले राफेल नडाल के स्टेचू का हुआ अनावरण, जानिए इस खूबसूरत स्टेचू की खूबियां: 
French Open 2021 शुरू होने से पहले राफेल नडाल के स्टेचू का हुआ अनावरण, जानिए इस खूबसूरत स्टेचू की खूबियां: फ्रेंच ओपन इतिहास में सबसे सफल टेनिस प्लेयर राफेल नडाल के लिए शानदार लम्हा रहा, जब उन्ही के सामने उनके खूबसूरत स्टेचू का अनावरण हुआ. राफेल नडाल के इस खूबसूरत स्टेचू को स्टेडियम के मुख्य […]

French Open 2021 शुरू होने से पहले राफेल नडाल के स्टेचू का हुआ अनावरण, जानिए इस खूबसूरत स्टेचू की खूबियां: फ्रेंच ओपन इतिहास में सबसे सफल टेनिस प्लेयर राफेल नडाल के लिए शानदार लम्हा रहा, जब उन्ही के सामने उनके खूबसूरत स्टेचू का अनावरण हुआ. राफेल नडाल के इस खूबसूरत स्टेचू को स्टेडियम के मुख्य द्वार और Jardin des Mousquetaires के नजदीक रखा गया है. राफेल नडाल का स्टेचू पूरा स्टील से बना हुआ है, और इसकी क्या खूबी है उससे पहले आपको बताते हैं कि राफेल नडाल इस वर्ष अपने 14वें फ्रेंच ओपन टाइटल को जीतने के इरादे से उतरेंगे.

राफेल नडाल अगर इस वर्ष यह खिताब जीतते हैं तो वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले प्लेयर बन जाएंगे, अभी रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ उनके बराबर है. राफेल नडाल लाल मिटटी (क्ले कोर्ट) के बादशाह कहे जाते हैं, इसलिए वह फ्रेंच ओपन 2021 खिताब के प्रबल दावेदार है.

मेरे लिए खास लम्हा – राफेल नडाल

राफेल नडाल ने अपने स्टेचू के अनावरण के बाद उसके साथ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, राफेल नडाल ने इसके साथ लिखा- मेरी मौजूदगी में मेरे स्टेचू का अनावरण, मेरे लिए खास दिन है. फ्रेंच ओपन 2021 की बात करें तो राफेल नडाल का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के Apopyrin से है.

View this post on Instagram

A post shared by Rafa Nadal (@rafaelnadal)

राफेल नडाल के स्टेचू में नहीं है स्टैंड

राफेल नडाल के इस स्टेचू को Diez Fernandez ने बनाया है, यह पूरी तरह स्टील का बना हुआ है. नडाल का स्टेचू 3 मीटर लंबा, लगभग 5 मीटर चौड़ा है. इस स्टेचू को नडाल के सिग्नेचर लेफ्टी फोरहैंड शॉट को खेलते हुए प्रदर्शित किया गया है.

यह भी पढ़ें- भारत और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए फैंस दे रहे लगभग 2 लाख रुपये, जानिए क्यों

French Open 2021 ड्रा: फ्रेंच ओपन के फिक्सचर्स जारी हो गए हैं, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और कुछ बड़े स्टार्स के मुकाबले पहले दौर में किसके साथ है, आइए जानते हैं.

N.Djokovic vs T.Sandgren

L.Musetti vs D.Goffin

R.Nadal vs A.Popyrin

JL.Struff vs A.Rublev

C.Ruud vs B.Paire

P.Andujar vs D.Thiem

Editors pick