Tennis
French Open 2021: फ्रेंच ओपन से आई बुरी खबर, दो स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

French Open 2021: फ्रेंच ओपन से आई बुरी खबर, दो स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

फ्रेंच ओपन से आई बुरी खबर, दो स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
French Open 2021: फ्रेंच ओपन से आई बुरी खबर, दो स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित- फ्रेंच ओपन से बहुत बुरी खबर आई है। दो स्टार खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम का आयोजन करने वाले फ्रांसीसी टेनिस महासंघ (FFT) ने  कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुरुष युगल खिलाड़ियों (men’s […]

French Open 2021: फ्रेंच ओपन से आई बुरी खबर, दो स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित- फ्रेंच ओपन से बहुत बुरी खबर आई है। दो स्टार खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम का आयोजन करने वाले फ्रांसीसी टेनिस महासंघ (FFT) ने  कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुरुष युगल खिलाड़ियों (men’s doubles players) को फ्रेंच ओपन से हटा दिया।

ये भी पढ़ें- India tour of England: विराट कोहली और मिताली राज की सेना इंग्लैंड के लिए रवाना, देखें PHOTOS

इस बीच, डबल्स जोड़ी जैम मुनार और फेलिसियानो लोपेज ने भी अपना नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह एक वैकल्पिक टीम को टूर्नामेंट में जोड़ा गया है। अभी तक उस टीम की पुष्टि नहीं की गई है।

COVID-19 के बीच प्रतिबंधों के तहत साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम खेला जा रहा है। फ्रांसीसी सरकार ने रात 9 बजे से COVID-19 कर्फ्यू लगाया है, जिसका मतलब है कि 9/10 शाम के सत्र कोर्ट फिलिप चार्टियर में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं।

एएफपी के अनुसार, सोमवार शाम को मैच के बीच में ही प्रशंसकों को बाहर कर दिया गया। टेनिस लीजेंड सेरेना विलियम्स के भी मैच को भी अंदर ही खेला गया। उनके मैच में भी दर्शक नहीं थे।

फ्रेंच ओपन के गत चैंपियन राफेल नडाल, स्विस दिग्गज रोजर फेडरर और दुनिया के नंबर 1 नोवाक जोकोविच के मैच गुरुवार को होने वाले हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट 2020 में महामारी के कारण चार महीने तक स्थगित हो गया था।

Editors pick