Tennis

Cincinnati Open: Roger Federer के बाद Novak Djokovic भी सिनसिनाटी ओपन से हो गए बाहर- Cincinnati Open 2021, Novak Djokovic news
Cincinnati Open: Roger Federer के बाद Novak Djokovic भी सिनसिनाटी ओपन से बाहर, जानिए कारण: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से हट गए हैं। इसका मतलब है कि अब वह यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे जहां वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की […]

Cincinnati Open: Roger Federer के बाद Novak Djokovic भी सिनसिनाटी ओपन से बाहर, जानिए कारण: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से हट गए हैं। इसका मतलब है कि अब वह यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे जहां वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे। जोकोविच ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें आस्ट्रेलिया से लेकर तोक्यो तक के व्यस्त कार्यक्रम के बाद तरोताजा होने के लिये थोड़ा और समय चाहिए। Cincinnati Open, Novak Djokovic, Roger Federer, Cincinnati Open 2021, Novak Djokovic news, follow hindi.insidesport.in

इस साल ग्रैंडस्लैम में जोकोविच का रिकार्ड 21-0 है। उन्होंने फरवरी में हार्ड कोर्ट पर आस्ट्रेलियाई ओपन, जून में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन का खिताब जीता था। रॉड लीवर के 1969 में एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद कोई भी पुरुष खिलाड़ी एक वर्ष में पहले तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था और जोकोविच के पास तो अब लीवर के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: किसी Bollywood Actor से कम नहीं हैं ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले Neeraj Chopra, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

Cincinnati Open: विंबलडन के बाद जोकोविच ने एक सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने के लक्ष्य के साथ तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन वह सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव और कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से हार गये थे और इस तरह से पदक जीतने में असफल रहे थे।

Cincinnati Open:  जोकोविच से पहले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी एटीपी टोरंटो और सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम वापस लिया था। उन्होंने फिटनेस की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया था। फेडरर यूएस ओपन पर अपना पूरा ध्यान देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- wrestling: Bad news, Vinesh Phogat suspended by WFI for indiscipline, sends notice to Sonam Malik regarding misconduct

Cincinnati Open, Novak Djokovic, Roger Federer, Cincinnati Open 2021, Novak Djokovic news, follow hindi.insidesport.in

Editors pick