Athletics
Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद की पुष्टि

Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद की पुष्टि

Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा
Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस (serena williams) टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद की पुष्टि- 23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल टेनिस चैंपियन सेरेना विलियम्स ने रविवार को कहा कि वो टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिकी टीम में नहीं होंगी. 39 वर्षीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं […]

Tokyo Olympics: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस (serena williams) टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगी हिस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद की पुष्टि- 23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल टेनिस चैंपियन सेरेना विलियम्स ने रविवार को कहा कि वो टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिकी टीम में नहीं होंगी. 39 वर्षीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं वास्तव में ओलंपिक की सूची में नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं हैं. अगर यह सही है तो मुझे वहां नहीं होना चाहिये.’’

इस 39 साल की खिलाड़ी ने अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते हैं जिसमें 2012 लंदन ओलंपिक में एकल और युगल दोनों वर्ग का स्वर्ण शामिल हैं. वह 2000 में सिडनी और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में युगल में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

उन्होंने युगल वर्ग के सभी स्वर्ण बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं. रियो ओलंपिक (2016) में सेरेना एकल वर्ग में तीसरे दौर में हार गयी थी जबकि युगल में वह अपनी वीनस के साथ पहले दौर में ही बाहर हो गयी थी.

उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक को लेकर मेरे इस फैसले के पीछे कई कारण हैं. मैं वास्तव में वहां नहीं जाना चाहती. माफी चाहूंगी.’’

विंबलडन 2021 की पूर्व संध्या पर, सेरेना विलियम्स ने घोषणा की, ‘वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो रही है’  विंबलडन 2021 में विलियम्स अपने रिकॉर्ड 24 वें ग्रैंड स्लैम के लिए शुरुआती दौर में अलिकसांद्रा सासनोविच से भिड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- Wimbledon: राफेल नडाल टोक्यो 2020 और विबंलडन से हुए बाहर

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”राफेल नडाल इस साल के विंबलडन और ओलंपिक से हट गए हैं. “हैलो, मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. यह कभी भी आसान निर्णय नहीं है, लेकिन मेरे शरीर को सुनने और अपनी टीम के साथ चर्चा करने के बाद, मैं समझता हूं कि यह है सही निर्णय.”

Editors pick