Kabaddi
Vivo Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की जीत में चमके पवन और रंजीत, गुजरात जायंट्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Vivo Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की जीत में चमके पवन और रंजीत, गुजरात जायंट्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Vivo Pro Kabaddi League: सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स की टीम, विजेता टीम दबंग दिल्ली का करेगी सामना
Vivo Pro Kabaddi League, PKL Live Score: वीवो प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। इनमें 2 टीम पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली ने अंक तालिका में शीर्ष-2 पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूपी योद्धा ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पुणेरी पलटन को […]

Vivo Pro Kabaddi League, PKL Live Score: वीवो प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। इनमें 2 टीम पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली ने अंक तालिका में शीर्ष-2 पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूपी योद्धा ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पुणेरी पलटन को हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई। जबकि दूसरे एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स (Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls) को 20 अंकों के बड़े अंतर से पराजित कर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई। रेडर पवन सेहरावत और रंजीत चंद्रन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को गुजरात जायंट्स पर 49-29 से जीत दिलाई। पवन ने पवन ने सर्वाधिक 13 अंक बनाए जबकि रंजीत ने 7 और भरत ने 6 अंक हासिल किए। गुजरात के लिए रेडर राकेश ने 8 अंक बनाए लेकिन टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सके। अब दूसरे सेमीफाइनल में 23 फरवरी को बेंगलुरु बुल्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Vivo Pro Kabaddi League, PKL Live Score: टीमों के अब तक का प्रदर्शन

कप्तान पवन ने दवाब वाले मुकाबले में धैर्य का शानदार परिचय देते हुए टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। उन्हाेंने 9 अंक रेड से जुटाए जबकि 3 बोनस अंक भी बनाए। मैच के दौरान रंजीत ने उनका भरपूर साथ दिया और टीम के लिए 7 अंक जोड़े। डिफेंडर महेंदर सिंह (5) और रेडर भरत (6) ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। हालांकि, गुजरात के राकेश ने 8 अंक बनाकर टीम को मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। रेडर महेंद्र राजपुत और प्रदीप कुमार ने क्रमश: 5 और 4 अंक बनाए लेकिन यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं था।

यह भी देखें- Vivo Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला, जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Players List 2021)

  • रेडर – Mahendra Rajput, Rakesh Narwal, Ajay Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Harmanjit Singh, Pradeep Kumar, Rathan K, Harshit Yadav, Maninder Singh, Rakesh HS, Sohit, Sonu Singh,
  • डिफेंडर – Girish Maruti Ernak, Sunil Kumar, Ravinder Pahal, Parvesh Bhainswal, Ankit, Sumit, Soleiman Pahlevani
  • ऑलराउंडर – Hadi Oshtorak

Bengaluru Bulls Players List

  • रेडर- Banty, Dong Geon Lee, Abolfazl Maghsodlou, Chandran Ranjit, Deepak Narwal, G B More,
    Naseeb, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit Sangwan
  • डिफेंडर- Mayur Kadam, Mohit Sehrawat, Mahender Singh, Saurabh Nandal, Amit Sheoran, Ankit, Vikas

Vivo Pro Kabaddi League- मैच डिटेल्स

  • एलिमिनेटर नंबर- 2 (Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls)
  • समय- 8.30 pm से
  • तारीख- सोमवार (21 फरवरी)
  • स्थान-Sheraton Grand Whitefield

Vivo Pro Kabaddi Live: Where To Watch Live PKL Match

PKL Live Score: आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में प्रत्येक दिन दो या तीन मैच खेले जाते हैं। तीनों मैचों का समय अलग-अलग तय हैं। पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा। जिस दिन 3 मैचों का शेड्यूल है, उस दिन आखिरी मैच रात 9:30 बजे से खेला जाएगा।

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 Hindi HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2 HD
  • Star Sports FIRST
  • Star Sports 1 Telugu
  • Star Sports 1 Tamil
  • Star Sports 1 Kannada

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick