Kabaddi
Telugu Titans vs Bengal Warriors Highlights: बंगाल वारियर्स ने एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 45-25 से हराया: Follow PKL 2022 Live Updates

Telugu Titans vs Bengal Warriors Highlights: बंगाल वारियर्स ने एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 45-25 से हराया: Follow PKL 2022 Live Updates

Telugu Titans vs Bengal Warriors Highlights: पहले मैच में हारने के बाद बंगाल वारियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 20 अंको के बड़े अंतर से मात दी है. बंगाल की तरफ से कप्तान मनिंदर सिंह और दीपक निवास हूड्डा ने कमाल का प्रदर्शन किया. Pro Kabaddi League Season 9 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In […]

Telugu Titans vs Bengal Warriors Highlights: पहले मैच में हारने के बाद बंगाल वारियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 20 अंको के बड़े अंतर से मात दी है. बंगाल की तरफ से कप्तान मनिंदर सिंह और दीपक निवास हूड्डा ने कमाल का प्रदर्शन किया. Pro Kabaddi League Season 9 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Telugu Titans vs Bengal Warriors Live Updates:

स्कोर: 

तेलुगु टाइटंस – 25

बंगाल वॉरियर्स – 45

2nd Half

  • बंगाल वारियर्स के कप्तान मनिंदर और दीपक हूड्डा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 20 पॉइंट्स के अंतरों से हराया
  • रेडिंग में भी विनय ने दिलाया पॉइंट
  • सुपर टैकल, विनय ने तेलुगु टाइटंस को दिलाए दो पॉइंट्स 
  • तेलुगु टाइटंस के ना ही रेडर्स चले हैं और ना ही डिफेंडर
  • डू और डाई में दीपा हूड्डा ने सुपर रेड की
  • मोनू गोयत की सुपर रेड
  • तेलुगु टाइटंस आल आउट
  • सुपर 10, मनिंदर ने पूरा किया सुपर 10, लीग के करियर के 50वां
  • दीपक हूड्डा ने दिलाये बंगाल को 2 पॉइंट्स
  • तेलुगु टाइटंस के रजनीश को लगी चोट मैट पर पहुंची मेडिकल टीम और उन्हें बाहर ले जाया गया
  • दीपक होड़ा को पहला पॉइंट मिला वो भी टैकल पॉइंट
  • दूसरे हॉफ में पहला पॉइंट तेलुगु के रजनीश ने लिया

1st Half 

  • पहले हॉफ का खेल खत्म हो गया है और बंगाल के पास 15 अंको की बढ़त
  • तेलुगु टाइटंस आलआउट
  • तेलुगु टाइटंस का डिफेंस पूरी तरह से फेल रहा है
  • मनिंदर दूसरी बार दो पॉइंट लेकर आए
  • विशाल ने दिलाया एक और पॉइंट
  • मनिंदर की सुपर रेड और तेलुगु टाइटंस आल आउट
  • सुरजीत बाहर हुए तो मनिंदर की वापसी हुई है
  • विशाल भरद्वाज ने मनिंदर को किया टैकल
  • बंगाल वॉरियर्स पहली रीड करेंगे
  • पहले हॉफ का मुकाबला बस शुरू होने वाला है, आपको लाइव कबड्डी की अपडेट्स यहां मिलती रहेंगी

Telugu Titans Playing 7 

Bengal Warriors Playing 7 

तेलुगु टाइटंस के लिए, रजनीश ने सात अंक हासिल किए थे और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेल के सर्वोच्च स्कोरिंग रेडर बने थे। हालांकि, उनका शानदार प्रदर्शन निरर्थक साबित हुआ क्योंकि तेलुगु टाइटंस मैच को हीटने में कामयाब नहीं हो पाई।

इस बीच, बंगाल वारियर्स ने पीकेएल 2022-23 संस्करण से पहले अपने रेडर मनिंदर सिंह को बरकरार रखा था। मनिंदर पीकेएल के नौवें सीजन में वॉरियर्स की अगुवाई कर रहे हैं। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मनिंदर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे और उनकी टीम को 41-33 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस मैच में वह प्रो कबड्डी लीग के 1000 रेड पॉइंट्स पूरे करने वाले दूसरे रेडर बन गये थे। अब देखना होगा कि तेलुगु टाइटंस के खिलाफ वह किस तरह की रणनीति अपनाते हैं।

Vivo Pro Kabaddi League 2022 : मैच की डिटेल
मैच नंबर – 8
मैच तारीख – 9 अक्टूबर 2022
समय – 8:30 PM

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह (कप्तान), आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे।

तेलुगु टाइटंस

रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल (कप्तान), रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श।

Vivo Pro Kabaddi League 2022 Live : वीवो प्रो कबड्डी लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग
वीवो प्रो कबड्डी के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं। अन्य ऑनलाइन टीवी ऐप पर भी वीवो प्रो कबड्डी के लाइव मैच देख सकते हो।

Telugu Titans vs Bengal Warriors Highlights: जीत का खाता खोलने एक दुसरे के आमने-सामने होंगी तेलुगु टाइटंस और बंगाल वारियर्स: Check PKL 2022 Highlights

Vivo Pro Kabaddi League 2022 और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick