Football
Qatar vs Ecuador Highlights: ओपनिंग मैच में मेजबान कतर को मिली हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदा-Check FIFA World Cup Highlights

Qatar vs Ecuador Highlights: ओपनिंग मैच में मेजबान कतर को मिली हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदा-Check FIFA World Cup Highlights

Qatar vs Ecuador Highlights: ओपनिंग मैच में मेजबान कतर को मिली हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदा
Qatar vs Ecuador Highlights: FIFA World Cup 2022- फुटबॉल के मेगा इवेंट फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) की आज शुरुआत कतर में हुई। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मेजबान कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को इक्वाडोर ने 2-0 के अंतर से अपने नाम किया। दोहा […]

Qatar vs Ecuador Highlights: FIFA World Cup 2022- फुटबॉल के मेगा इवेंट फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) की आज शुरुआत कतर में हुई। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मेजबान कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को इक्वाडोर ने 2-0 के अंतर से अपने नाम किया। दोहा के अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium Doha) में खेले गए इस मुकाबले में इक्वाडोर की जीत के नायक उनके कप्तान एननर वालेंसिया (Enner Valencia) रहे, जिन्होंने दोनों गोल दागे। FIFA WC 2022 जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

इक्वाडोर ने शुरुआत से ही तूफानी खेल जारी रखा। मैच के तीसरे मिंट में ही इक्वाडोर के कप्तान ने बॉल को गोल में दाल दिया था, लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने इस गोल को खारिज कर दिया। जिसके बाद एननर वालेंसिया ने मैच के 16वें मिनट में पेनल्टी के माध्यम से पहला गोल किया। दरअसल कतर के गोलकीपर कि गलती के कारण इक्वाडोर को ये मौका मिला।

इसके बाद एननर वालेंसिया ने मैच के 31वें मिंट में दूसरा गोल दाग कर इक्वाडोर की बढ़त को और मजबूत किया। एननर वालेंसिया ने ये गोल प्रेसियडों के बेहतरीन क्रॉस पर हेडर के जरिए किया। पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद इक्वाडोर ने इसके बाद डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया था और इसके बाद इस हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ।

दूसरे हॉफ में कतर की टीम ने गोल करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इक्वाडोर के मुस्तैद डिफेन्स ने क़तर के किसी भी खिलाड़ी को गोल करने का मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में इक्वाडोर ने आक्रमक खेल की बजाय रक्षात्मक रणनीति अपनाई और 2-0 से ये मुकाबला अपने नाम किया।

इक्वाडोर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 4-4-2: हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा।

कतर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 5-3-2: साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick